Skip to main content

Drainage System of India भारतीय अपवाह तंत्र

The flow of water through well-defined channels is known as ‘drainage’ and the network of such channels is called a ‘drainage system’. 
Drainage


The drainage pattern of an area is the outcome of the geological time period, nature and structure of rocks, topography, slope, amount of water flowing and the periodicity of the flow.
The drainage patterns.

Do you have a river near your village or city? Have you ever been there for boating or bathing? Is it perennial (always with water) or ephemeral (water during rainy season, and dry, otherwise)? Do you know that rivers flow in the same direction? You have studied about slopes in the other two textbooks of geography (NCERT, 2006) in this class. Can you, then, explain the reason for water flowing from one direction to the other? Why do the rivers originating from the Himalayas in the northern India and the Western Ghat in the southern India flow towards the east and discharge their waters in the Bay of Bengal?


A river drains the water collected from a specific area, which is called its ‘catchment area’ (An area from which surface runoff is carried away by a single drainage system. The area drained by a single river system is also called a drainage basin. A closer observation on a map will indicate that any elevated area, such as a mountain or an upland, separates two drainage basins is known as a water divide).

Catchment area or Drainage Basin and Water Divide


An area drained by a river and its tributaries is called a drainage basin. The boundary line separating one drainage basin from the other is known as the watershed. The catchments of large rivers are called river basins while those of small rivulets and rills are often referred to as watersheds. There is, however, a slight difference between a river basin and a watershed. Watersheds are small in area while the basins cover larger areas.

Important Drainage Patterns

(i) The drainage pattern resembling the branches of a tree is known as “dendritic” the examples of which are the rivers of northern plain.

(ii) When the rivers originate from a hill and flow in all directions, the drainage pattern is known as ‘radial’. The rivers originating from the Amarkantak range present a good example of it.

(iii) When the primary tributaries of rivers flow parallel to each other and secondary tributaries join them at right angles, the pattern is known as ‘trellis’.

(iv) When the rivers discharge their waters from all directions in a lake or depression, the pattern is know as ‘centripetal’.

Find out some of the patterns in the topo sheet given in Chapter 5 of Practical Work in Geography– Part I (NCERT, 2006).

Figure 3.2 : Major Rivers of India

River basins and watersheds are marked by unity. What happens in one part of the basin or watershed directly affects the other parts and the unit as a whole. That is why, they are accepted as the most appropriate micro, meso or macro planning regions.

Indian drainage system may be divided on various bases. On the basis of discharge of water (orientations to the sea), it may be grouped into: (i) the Arabian Sea drainage; and (ii) the Bay of Bengal drainage. They are separated from each other through the Delhi ridge, the Aravalis and the Sahyadris (water divide is shown by a line in Figure 3.1). Nearly 77 per cent of the drainage area consisting of the Ganga, the Brahmaputra, the Mahanadi, the Krishna, etc. is oriented towards the Bay of Bengal while 23 per cent comprising the Indus, the Narmada, the Tapi, the Mahi and the Periyar systems discharge their waters in the Arabian Sea.

On the basis of the size of the watershed, the drainage basins of India are grouped into three categories: (i) Major river basins with more than 20,000 sq. km of catchment area. It includes 14 drainage basins such as the Ganga, the Brahmaputra, the Krishna, the Tapi, the Narmada, the Mahi, the Pennar, the Sabarmati, the Barak, etc. (Appendix III). (ii) Medium river basins with catchment area between 2,000-20,000 sq. km incorporating 44 river basins such as the Kalindi, the Periyar, the Meghna, etc. (iii) Minor river basins with catchment area of less than 2,000 sq. km include fairly good number of rivers flowing in the area of low rainfall.

If you look at the Figure 3.1 you can see that many rivers have their sources in the Himalayas and discharge their waters either in the Bay of Bengal or in the Arabian Sea. Identify these rivers of North India. Large rivers flowing on the Peninsular plateau have their origin in the Western Ghats and discharge their waters in the Bay of Bengal. Identify these rivers of the South India.

The Narmada and Tapi are two large rivers which are exceptions. They along with many small rivers discharge their waters in the Arabian Sea.

Name these rivers of the western coastal region from the Konkan to the Malabar coast.

On the basis of the mode of origin, nature and characteristics, the Indian drainage may also be classified into the Himalayan drainage and the Peninsular drainage. Although it has the problem of including the Chambal, the Betwa, the Son, etc. which are much older in age and origin than other rivers that have their origin in the Himalayas, it is the most accepted basis of classification. Hence, this scheme has been followed in this book.

Drainage Systems of India

Indian drainage system consists of a large number of small and big rivers. It is the outcome of the evolutionary process of the three major physiographic units and the nature and characteristics of precipitation.

The Himalayan Drainage

The Himalayan drainage system has evolved through a long geological history. It mainly includes the Ganga, the Indus and the Brahmaputra river basins. Since these are fed both by melting of snow and precipitation, rivers of this system are perennial. These rivers pass through the giant gorges carved out by the erosional activity carried on simultaneously with the uplift of the Himalayas. Besides deep gorges, these rivers also form V-shaped valleys, rapids and waterfalls in their mountainous course. 

Figure 3.3 : Rapids

While entering the plains, they form depositional features like flat valleys, ox-bow lakes, flood plains, braided channels, and deltas near the river mouth. In the Himalayan reaches, the course of these rivers is highly tortous, but over the plains they display a strong meandering tendency and shift their courses frequently. River Kosi, also know as the ‘sorrow of Bihar’, has been notorious for frequently changing its course. The Kosi brings huge quantity of sediments from its upper reaches and deposits it in the plains. The course gets blocked, and consequently, the river changes its course. Why does the Kosi river bring such huge quantity of sediments from the upper reaches? Do you think that the discharge of the water in the rivers in general and the Kosi in particular, remains the same, or does it fluctuate? When does the river course receive the maximum quantity of water? What are the positive and negative effects of flooding?

Evolution of the Himalayan Drainage

There are difference of opinion about the evolution of the Himalayan rivers. However, geologists believe that a mighty river called Shiwalik or Indo-Brahma traversed the entire longitudinal extent of the Himalaya from Assam to Punjab and onwards to Sind, and finally discharged into the Gulf of Sind near lower Punjab during the Miocene period some 5-24 million years ago (See the table of geological times scale in Chapter 2 of Fundamentals of Physical Geography, NCERT, 2006). The remarkable continuity of the Shiwalik and its lacustrine origin and alluvial deposits consisting of sands, silt, clay, boulders and conglomerates support this viewpoint.

It is opined that in due course of time Indo–Brahma river was dismembered into three main drainage systems: (i) the Indus and its five tributaries in the western part; (ii) the Ganga and its Himalayan tributaries in the central part; and (iii) the stretch of the Brahmaputra in Assam and its Himalayan tributaries in the eastern part. The dismemberment was probably due to the Pleistocene upheaval in the western Himalayas, including the uplift of the Potwar Plateau (Delhi Ridge), which acted as the water divide between the Indus and Ganga drainage systems. Likewise, the down-thrusting of the Malda gap area between the Rajmahal hills and the Meghalaya plateau during the mid-pleistocene period, diverted the Ganga and the Brahmaputra systems to flow towards the Bay of Bengal.

The River Systems of the Himalayan Drainage

The Himalayan drainage consists of several river systems but the following are the major river systems:

The Indus System

It is one of the largest river basins of the world, covering an area of 11,65,000 sq. km (in India it is 321, 289 sq. km and a total length of 2,880 km (in India 1,114 km). The Indus also known as the Sindhu, is the westernmost of the Himalayan rivers in India. It originates from a glacier near Bokhar Chu (31°15’ N latitude and 81°40’ E longitude) in the Tibetan region at an altitude of 4,164 m in the Kailash Mountain range. In Tibet, it is known as ‘Singi Khamban; or Lion’s mouth. After flowing in the northwest direction between the Ladakh and Zaskar ranges, it passes through Ladakh and Baltistan. It cuts across the Ladakh range, forming a spectacular gorge near Gilgit in Jammu and Kashmir. It enters into Pakistan near Chilas in the Dardistan region. Find out the area known as Dardistan.

The Indus receives a number of Himalayan tributaries such as the Shyok, the Gilgit, the Zaskar, the Hunza, the Nubra, the Shigar, the Gasting and the Dras. It finally emerges out of the hills near Attock where it receives the Kabul river on its right bank. The other important tributaries joining the right bank of the Indus are the Khurram, the Tochi, the Gomal, the Viboa and the Sangar. They all originate in the Sulaiman ranges. The river flows southward and receives ‘Panjnad’ a little above Mithankot. The Panjnad is the name given to the five rivers of Punjab, namely the Satluj, the Beas, the Ravi, the Chenab and the Jhelum. It finally discharges into the Arabian Sea, east of Karachi. The Indus flows in India only through Jammu and Kashmir.

The Jhelum, an important tributary of the Indus, rises from a spring at Verinag situated at the foot of the Pir Panjal in the south-eastern part of the valley of Kashmir. It flows through Srinagar and the Wular lake before entering Pakistan through a deep narrow gorge. It joins the Chenab near Jhang in Pakistan.

The Chenab is the largest tributary of the Indus. It is formed by two streams, the Chandra and the Bhaga, which join at Tandi near Keylong in Himachal Pradesh. Hence, it is also known as Chandrabhaga. The river flows for 1,180 km before entering into Pakistan.

The Chenab River

The Ravi is another important tributary of the Indus. It rises west of the Rohtang pass in the Kullu hills of Himachal Pradesh and flows through the Chamba valley of the state. Before entering Pakistan and joining the Chenab near Sarai Sidhu, it drains the area lying between the southeastern part of the Pir Panjal and the Dhauladhar ranges.

The Beas is another important tributary of the Indus, originating from the Beas Kund near the Rohtang Pass at an elevation of 4,000 m above the mean sea level. The river flows through the Kullu valley and forms gorges at Kati and Largi in the Dhaoladhar range. It enters the Punjab plains where it meets the Satluj near Harike.

The Satluj originates in the ‘Raksas tal’ near Mansarovar at an altitude of 4,555 m in Tibet where it is known as Langchen Khambab. It flows almost parallel to the Indus for about 400 km before entering India, and comes out of a gorge at Rupar. It passes through the Shipki La on the Himalayan ranges and enters the Punjab plains. It is an antecedent river. It is a very important tributary as it feeds the canal system of the Bhakra Nangal project.

The Ganga System

The Ganga is the most important river of India both from the point of view of its basin and cultural significance. It rises in the Gangotri glacier near Gaumukh (3,900 m) in the Uttarkashi district of Uttarakhand. Here, it is known as the Bhagirathi. It cuts through the Central and the Lesser Himalayas in narrow gorges. At Devprayag, the Bhagirathi meets the Alaknanda; hereafter, it is known as the Ganga. The Alaknanda has its source in the satopanth glacier above Badrinath. The Alaknanda consists of the Dhauli and the Vishnu Ganga which meet at Joshimath or Vishnu Prayag. The other tributaries of Alaknanda such as the Pindar joins it at Karna Prayag while Mandakini or Kali Ganga meets it at Rudra Prayag. The Ganga enters the plains at Haridwar. From here, it flows first to the south, then to the south-east and east before splitting into two distributaries, namely the Bhagirathi and the Padma. The river has a length of 2,525 km. It is shared by Uttarakhand (110 km) and Uttar Pradesh (1,450 km), Bihar (445 km) and west Bengal (520 km). The Ganga basin covers about 8.6 lakh sq. km area in India alone. The Ganga river system is the largest in India having a number of perennial and non-perennial rivers originating in the Himalayas in the north and the Peninsula in the south, respectively. The Son is its major right bank tributary. The important left bank tributaries are the Ramganga, the Gomati, the Ghaghara, the Gandak, the Kosi and the Mahananda. The river finally discharges itself into the Bay of Bengal near the Sagar Island.

Do you Know?

‘Namami Gange Programme’, is an Integrated Conservation Mission, approved as “Flagship Programme” by the Union Government in June 2014 with the twin objectives of effective abatement of pollution, conservation and rejuvenation of the National River Ganga.

Main pillars of the Namami Gange Programme are:

• Sewerage Treatment Infrastructure

• River-Front Development

• River-Surface Cleaning

• Bio-Diversity

• Afforestation

• Public Awareness

• Industrial Effluent Monitoring

• Ganga Gram

You may explore about this project at http://nmcg.nic.in/NamamiGanga.aspx#


The Yamuna, the western most and the longest tributary of the Ganga, has its source in the Yamunotri glacier on the western slopes of Banderpunch range (6,316 km). It joins the Ganga at Prayag (Allahabad). It is joined by the Chambal, the Sind, the Betwa and the Ken on its right bank which originates from the Peninsular plateau while the Hindan, the Rind, the Sengar, the Varuna, etc. join it on its left bank. Much of its water feeds the western and eastern Yamuna and the Agra canals for irrigation purposes.


Name the states which are drained by the river Yamuna.

The Chambal rises near Mhow in the Malwa plateau of Madhya Pradesh and flows northwards through a gorge up wards of Kota in Rajasthan, where the Gandhisagar dam has been constructed. From Kota, it traverses down to Bundi, Sawai Madhopur and Dholpur, and finally joins the Yamuna. The Chambal is famous for its badland topography called the Chambal ravines.

The Gandak comprises two streams, namely Kaligandak and Trishulganga. It rises in the Nepal Himalayas between the Dhaulagiri and Mount Everest and drains the central part of Nepal. It enters the Ganga plain in Champaran district of Bihar and joins the Ganga at Sonpur near Patna.

The Ghaghara originates in the glaciers of Mapchachungo. After collecting the waters of its tributaries – Tila, Seti and Beri, it comes out of the mountain, cutting a deep gorge at Shishapani. The river Sarda (Kali or Kali Ganga) joins it in the plain before it finally meets the Ganga at Chhapra.

The Kosi is an antecedent river with its source to the north of Mount Everest in Tibet, where its main stream Arun rises. After crossing the Central Himalayas in Nepal, it is joined by the Son Kosi from the West and the Tamur Kosi from the east. It forms Sapt Kosi after uniting with the river Arun.

The Ramganga is comparatively a small river rising in the Garhwal hills near Gairsain. It changes its course to the southwest direction after crossing the Shiwalik and enters into the plains of Uttar Pradesh near Najibabad. Finally, it joins the Ganga near Kannauj.

The Damodar occupies the eastern margins of the Chotanagpur Plateau where it flows through a rift valley and finally joins the Hugli. The Barakar is its main tributary. Once known as the ‘sorrow of Bengal’, the Damodar has been now tamed by the Damodar Valley corporation, a multipurpose project.

The Sarda or Saryu river rises in the Milam glacier in the Nepal Himalayas where it is known as the Goriganga. Along the Indo-Nepal border, it is called Kali or Chauk, where it joins the Ghaghara.

The Mahananda is another important tributary of the Ganga rising in the Darjiling hills. It joins the Ganga as its last left bank tributary in West Bengal.

The Son is a large south bank tributary of the Ganga, originating in the Amarkantak plateau. After forming a series of waterfalls at the edge of the plateau, it reaches Arrah, west of Patna, to join the Ganga.

The Brahmaputra System

The Brahmaputra, one of the largest rivers of the world, has its origin in the Chemayungdung glacier of the Kailash range near the Mansarovar lake. From here, it traverses eastward longitudinally for a distance of nearly 1,200 km in a dry and flat region of southern Tibet, where it is known as the Tsangpo, which means ‘the purifier.’ The Rango Tsangpo is the major right bank tributary of this river in Tibet. It emerges as a turbulent and dynamic river after carving out a deep gorge in the Central Himalayas near Namcha Barwa (7,755 m). The river emerges from the foothills under the name of Siang or Dihang. It enters India west of Sadiya town in Arunachal Pradesh. Flowing southwest, it receives its main left bank tributaries, viz., Dibang or Sikang and Lohit; thereafter, it is known as the Brahmaputra.

The Brahmaputra receives numerous tributaries in its 750 km long journey through the Assam valley. Its major left bank tributaries are the Burhi Dihing and Dhansari (South) whereas the important right bank tributaries are the Subansiri, Kameng, Manas and Sankosh. The Subansiri which has its origin in Tibet, is an antecedent river. The Brahmaputra enters into Bangladesh near Dhubri and flows southward. In Bangladesh, the Tista joins it on its right bank from where the river is known as the Jamuna. It finally merges with the river Padma, which falls in the Bay of Bengal. The Brahmaputra is well-known for floods, channel shifting and bank erosion. This is due to the fact that most of its tributaries are large, and bring large quantity of sediments owing to heavy rainfall in its catchment area.

The Peninsular Drainage System

The Peninsular drainage system is older than the Himalayan one. This is evident from the broad, largely-graded shallow valleys, and the maturity of the rivers. The Western Ghats running close to the western coast act as the water divide between the major Peninsular rivers, discharging their water in the Bay of Bengal and as small rivulets joining the Arabian Sea. Most of the major Peninsular rivers except Narmada and Tapi flow from west to east. The Chambal, the Sind, the Betwa, the Ken, the Son, originating in the northern part of the Peninsula belong to the Ganga river system. The other major river systems of the Peninsular drainage are – the Mahanadi the Godavari, the Krishna and the Kaveri. Peninsular rivers are characterised by fixed course, absence of meanders and non-perennial flow of water. The Narmada and the Tapi which flow through the rift valley are, however, exceptions.

The Evolution of Peninsular Drainage System

Three major geological events in the distant past have shaped the present drainage systems of Peninsular India: (i) Subsidence of the western flank of the Peninsula leading to its submergence below the sea during the early tertiary period. Generally, it has disturbed the symmetrical plan of the river on either side of the original watershed. (ii) Upheaval of the Himalayas when the northern flank of the Peninsular block was subjected to subsidence and the consequent trough faulting. The Narmada and The Tapi flow in trough faults and fill the original cracks with their detritus materials. Hence, there is a lack of alluvial and deltaic deposits in these rivers. (iii) Slight tilting of the Peninsular block from northwest to the southeastern direction gave orientation to the entire drainage system towards the Bay of Bengal during the same period.

River Systems of the Peninsular Drainage

There are a large number of river systems in the Peninsular drainage. A brief account of the major Peninsular river systems is given below:

The Mahanadi rises near Sihawa in Raipur district of Chhattisgarh and runs through Odisha to discharge its water into the Bay of Bengal. It is 851 km long and its catchment area spreads over 1.42 lakh sq. km. Some navigation is carried on in the lower course of this river. Fifty three per cent of the drainage basin of this river lies in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, while 47 per cent lies in Odisha.

The Godavari is the largest Peninsular river system. It is also called the Dakshin Ganga. It rises in the Nasik district of Maharashtra and discharges its water into the Bay of Bengal. Its tributaries run through the states of Maharashtra, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Odisha and Andhra Pradesh. It is 1,465 km long with a catchment area spreading over 3.13 lakh sq. km 49 per cent of this, lies in Maharashtra, 20 per cent in Madhya Pradesh and Chhattisgarh, and the rest in Andhra Pradesh. The Penganga, the Indravati, the Pranhita, and the Manjra are its principal tributaries. The Godavari is subjected to heavy floods in its lower reaches to the south of Polavaram, where it forms a picturesque gorge. It is navigable only in the deltaic stretch. The river after Rajamundri splits into several branches forming a large delta.

The Krishna is the second largest east-flowing Peninsular river which rises near Mahabaleshwar in Sahyadri. Its total length is 1,401 km. The Koyna, the Tungbhadra and the Bhima are its major tributaries. Of the total catchment area of the Krishna, 27 per cent lies in Maharashtra, 44 per cent in Karnataka and 29 per cent in Andhra Pradesh and Telangana.

The Kaveri rises in Brahmagiri hills (1,341m) of Kogadu district in Karnataka. Its length is 800 km and it drains an area of 81,155 sq. km. Since the upper catchment area receives rainfall during the southwest monsoon season (summer) and the lower part during the northeast monsoon season (winter), the river carries water throughout the year with comparatively less fluctuation than the other Peninsular rivers. About 3 per cent of the Kaveri basin falls in Kerala, 41 per cent in Karnataka and 56 per cent in Tamil Nadu. Its important tributaries are the Kabini, the Bhavani and the Amravati.

The Narmada originates on the western flank of the Amarkantak plateau at a height of about 1,057 m. Flowing in a rift valley between the Satpura in the south and the Vindhyan range in the north, it forms a picturesque gorge in marble rocks and Dhuandhar waterfall near Jabalpur. After flowing a distance of about 1,312 km, it meets the Arabian sea south of Bharuch, forming a broad 27 km long estuary. Its catchment area is about 98,796 sq. km. The Sardar Sarovar Project has been constructed on this river.

Collect information about Narmada river conservation mission named “Namami Devi Narmade” and discuss with your peers.

The Tapi is the other important westward flowing river. It originates from Multai in the Betul district of Madhya Pradesh. It is 724 km long and drains an area of 65,145 sq. km. Nearly 79 per cent of its basin lies in Maharashtra, 15 per cent in Madhya Pradesh and the remaining 6 per cent in Gujarat.

Luni is the largest river system of Rajasthan, west of Aravali. It originates near Pushkar in two branches, i.e. the Saraswati and the Sabarmati, which join with each other at Govindgarh. From here, the river comes out of Aravali and is known as Luni. It flows towards the west till Telwara and then takes a southwest direction to join the Rann of Kuchchh. The entire river system is ephemeral.

Smaller Rivers Flowing Towards the West

The rivers flowing towards the Arabian sea have short courses. Why do they have short courses? Find out the smaller rivers of Gujarat. The Shetruniji is one such river which rises near Dalkahwa in Amreli district. The Bhadra originates near Aniali village in Rajkot district. The Dhadhar rises near Ghantar village in Panchmahal district. Sabarmati and Mahi are the two famous rivers of Gujarat.

Find out the places of confluence of these rivers. Find out some important west flowing rivers of Maharashtra.

The Vaitarna rises from the Trimbak hills in Nasik district at an elevation of 670 m. The Kalinadi rises from Belgaum district and falls in the Karwar Bay. The source of Bedti river lies in Hubli Dharwar and traverses a course of 161 km. The Sharavati is another important river in Karnataka flowing towards the west. The Sharavati originates in Shimoga district of Karnataka and drains a catchment area of 2,209 sq. km.

Find out the name of the river on which the Gersoppa (Jog) fall is found.

Goa has two important rivers which can be mentioned here. One is Mandovi and the other is Juari. You can locate them on the map.

Kerala has a narrow coastline. The longest river of Kerala, Bharathapuzha rises near Annamalai hills. It is also known as Ponnani. It drains an area of 5,397 sq. km. Compare its catchment area with that of the Sharavati river of Karnataka.

The Periyar is the second largest river of Kerala. Its catchment area is 5,243 sq. km. You can see that there is a marginal difference in the catchment area of the Bhartapuzha and the Periyar rivers.

Another river of Kerala worth mentioning is the Pamba river which falls in the Vemobanad lake after traversing a course of 177 km.


Teachers may explain the comparative importance of west flowing small rivers
RiverCatchment area sq. km
Sabarmati21,674
Mahi34,842
Dhandhar2,770
Kalinadi5,179
Sharavati2,029
Bharathapuzha5,397
Periyar5,243

Small Rivers Flowing towards the East

There are a large number of rivers flowing towards the east along with their tributaries. Can you name some of these rivers? There are small rivers which join the Bay of Bengal, though small, these are important in their own right. The Subarnrekha, the Baitarni, the Brahmani, the Vamsadhara, the Penner, the Palar and the Vaigai are important rivers. Find out these rivers from the atlas.

Teachers may explain the comparative importance of east flowing small rivers
RiverCatchment area sq. km
Subarnarekha19,296
Baitarni39,033
Brahmani2,770
Penner55,213
Palar17,870

River Regimes

Do you know that the quantity of water flowing in a river channel is not the same throughout the year? It varies from season to season. In which season do you expect the maximum flow in Ganga and Kaveri? The pattern of flow of water in a river channel over a year is known as its regime. The north Indian rivers originating from the Himalayas are perennial as they are fed by glaciers through snow melt and also receive rainfall water during rainy season. The rivers of South India do not originate from glaciers and their flow pattern witnesses fluctuations. The flow increases considerably during monsoon rains. Thus, the regime of the rivers of South India is controlled by rainfall which also varies from one part of the Peninsular plateau to the other.

Table 3.1 : Comparison between the Himalayan and the Peninsular River

Sl. NoAspectsHimalayan River Peninsular River
1.Place of originHimalayan mountain covered with glaciersPeninsular plateau and central highland
2.Nature of flowPerennial; receive water from glacier and rainfall
Seasonal; dependent on monsoon rainfall
3.Type of drainageAntecedent and consequent leading to dendritic pattern in plainsSuper imposed, rejuvenated resulting in trellis, radial and rectangular patterns
4.Nature of riverLong course, flowing through the rugged mountains experiencing headward erosion and river capturing;In plains meandering and shifting of course
Smaller, fixed course with well-adjusted valleys
5.Catchment areaVery large basins
Relatively smaller basin
6.Age of the riverYoung and youthful, active and deepening in the valleys
Old rivers with graded profile, and have almost reached their base levels


The discharge is the volume of water flowing in a river measured over time. It is measured either in cusecs (cubic feet per second) or cumecs (cubic metres per second).

The Ganga has its minimum flow during the January-June period. The maximum flow is attained either in August or in September. After September, there is a steady fall in the flow. The river, thus, has a monsoon regime during the rainy season.

There are striking differences in the river regimes in the eastern and the western parts of the Ganga Basin. The Ganga maintains a sizeable flow in the early part of summer due to snow melt before the monsoon rains begin. The mean maximum discharge of the Ganga at Farakka is about 55,000 cusecs while the mean minimum is only 1,300 cusecs. What factors are responsible for such a large difference?

The two Peninsular rivers display interesting differences in their regimes compared to the Himalayan rivers. The Narmada has a very low volume of discharge from January to July but it suddenly rises in August when the maximum flow is attained. The fall in October is as spectacular as the rise in August. The flow of water in the Narmada, as recorded at Garudeshwar, shows that the maximum flow is of the order of 2,300 cusecs, while the minimum flow is only 15 cusecs. The Godavari has the minimum discharge in May, and the maximum in July-August. After August, there is a sharp fall in water flow although the volume of flow in October and November is higher than that in any of the months from January to May. The mean maximum discharge of the Godavari at Polavaram is 3,200 cusecs while the mean minimum flow is only 50 cusecs. These figures give an idea of the regime of the river.

Extent of Usability of River Water

The rivers of India carry huge volumes of water per year but it is unevenly distributed both in time and space. There are perennial rivers carrying water throughout the year while the non-perennial rivers have very little water during the dry season. During the rainy season, much of the water is wasted in floods and flows down to the sea. Similarly, when there is a flood in one part of the country, the other area suffers from drought. Why does this happen? Is it the problem of availability of water resource or that of its management? Can you suggest some measures to mitigate the problems of floods and droughts simultaneously occuring in different parts of the country? (See Chapter 7 of the book).

Can these problems be solved or minimised by trasfering the surplus water from one basin to the water deficit basins? Do we have some schemes of inter-basin linkage?

Teachers may explain the following examples

• Periyar Diversion Scheme

• Indira Gandhi Canal Project

• Kurnool-Cuddapah Canal

• Beas-Satluj Link Canal

• Ganga-Kaveri Link Canal

Have you read in the newspapers about the linking of rivers? Do you think that digging a canal is enough to transfer water from the Ganga basin to the Peninsular river? What is the major problem? Consult Chapter 2 of this book and find out the difficulties posed by the unevenness of the terrain. How can the water be lifted from the plain area to the plateau area? Is there sufficient surplus water in the north Indian rivers which can be transferred on a regular basis? Organise a debate on the whole issue and prepare a write up. How do you rank the following problems in using river water?

(i) No availability in sufficient quantity

(ii) River water pollution

(iii) Load of silt in the river water

(iv) Uneven seasonal flow of water

(v) River water disputes between states

(vi) Shrinking of channels due to the extension of settlements towards the thalweg.

Why are the rivers polluted? Have you seen the dirty waters of cities entering into the rivers? Where do the industrial affluents and wastes get disposed of ? Most of the cremation grounds are on the banks of rivers and the dead bodies are sometimes thrown in the rivers. On the occasion of some festivals, the flowers and statues are immersed in the rivers. Large scale bathing and washing of clothes also pollute river waters. How can the rivers be made pollution free? Have you read about Ganga Action Plan, or about a campaign for cleaning the Yamuna at Delhi? Collect materials on schemes for making rivers pollution free and organise the materials in a write up.

अपवाह तंत्र

आपने वर्षा ऋतु में बहती नदियाँ, नाले व वाहिकाएँ देखी होंगी, जो अतिरिक्त जल बहाकर ले जाती हैं। अगर ये वाहिकाएँ न होतीं तो बड़े पैमाने पर बाढ़ आ जाती। जहाँ ये वाहिकाएँ अवरूद्ध या अस्पष्ट हैं, वहाँ बाढ़ का आना एक सामान्य परिघटना है।

निश्चित वाहिकाओं के माध्यम से हो रहे जलप्रवाह को अपवाहकहते हैं। इन वाहिकाओं के जाल को अपवाह तंत्र’ कहा जाता है। किसी क्षेत्र का अपवाह तंत्र वहाँ के भूवैज्ञानिक समयावधिचट्टानों की प्रकृति एवं संरचनास्थलाकृतिढालबहते जल की मात्रा और बहाव की अवधि का परिणाम है।

क्या आपके शहर या गाँव के पास कोई नदी है? क्या आप कभी वहाँ नौकायन करने अथवा नहाने के लिए गए हैं? क्या यह नदी बारहमासी है या अल्पकालिक (केवल वर्षा ऋतु में पानी अन्यथा सूखी) है? क्या आप जानते हैं कि नदी सदैव एक ही दिशा में क्यों बहती है? आपने भूगोल की अन्य दो पाठ्यपुस्तकों में ढालों के बारे में पढ़ा होगा। तो क्या आप जल के एक दिशा से दूसरी दिशा में बहने का कारण बता सकते हैं? उत्तर में हिमालय तथा दक्षिण में पश्चिमी घाट से निकलने वाली नदियाँ पूर्व की ओर क्यों बहती हैं व बंगाल की खाड़ी में अपना जल विसर्जित क्यों करती हैं? एक नदी विशिष्ट क्षेत्र से अपना जल बहाकर लाती है जिसे जलग्रहण’ (Catchment) क्षेत्र कहा जाता है।

एक नदी एवं उस की सहायक नदियों द्वारा अपवाहित क्षेत्र को अपवाह द्रोणीकहते हैं। एक अपवाह द्रोणी को दूसरे से अलग करने वाली सीमा को जल विभाजकया जल-संभर’ (Watershed) कहते हैं। बड़ी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र को नदी द्रोणी जबकि छोटी नदियों व नालों द्वारा अपवाहित क्षेत्र को जल-संभरही कहा जाता है। नदी द्रोणी का आकार बड़ा होता है, जबकि जल-संभर का आकार छोटा होता है।

नदी द्रोणी एवं जल-संभर एकता के परिचायक हैं। इनके एक भाग में परिवर्तन का प्रभाव अन्य भागों व पूर्ण क्षेत्र में देखा जा सकता है। इसीलिए इन्हें सूक्ष्ममध्यम व बृहत नियोजन इकाइयों व क्षेत्रों के रूप में लिया जा सकता है।

मुख्य अपवाह प्रतिरूप

(i) जो अपवाह प्रतिरूप पेड़ की शाखाओं के अनुरूप हो, उसे वृक्षाकार (Dendritic) प्रतिरूप कहा जाता है, जैसे उत्तरी मैदान की नदियाँ।

(ii) जब नदियाँ किसी पर्वत से निकलकर सभी दिशाओं में बहती हैं, तो इसे अरीय (Radial) प्रतिरूप कहा जाता है। अमरकंटक पर्वत शृंखला से निकलने वाली नदियाँ इस अपवाह प्रतिरूप के अच्छे उदाहरण हैं।

(iii) जब मुख्य नदियाँ एक-दूसरे के समांतर बहती हों तथा सहायक नदियाँ उनसे समकोण पर मिलती हों, तो एेसे प्रतिरूप को जालीनुमा (Trellis) अपवाह प्रतिरूप कहते हैं।

(iv) जब सभी दिशाओं से नदियाँ बहकर किसी झील या गर्त में विसर्जित होती हैं, तो एेसे अपवाह प्रतिरूप को अभिकेंद्री (Centripetal) प्रतिरूप कहते हैं।

भारतीय अपवाह तंत्र को विभिन्न आधारों पर वर्गीकृत किया जा सकता है। समुद्र में जल विसर्जन के आधार पर इसे दो समूहों में बाँटा जा सकता है (i) अरब सागर का अपवाह तंत्र व (ii) बंगाल की खाड़ी का अपवाह तंत्र। ये अपवाह तंत्र दिल्ली कटक, अरावली एवं सहयाद्रि द्वारा विलग किए गए हैं (चित्र 3.1 में इस जल-विभाजक को एक रेखा द्वारा दर्शाया गया है)। कुल अपवाह क्षेत्र का लगभग 77 प्रतिशत भाग, जिसमें गंगा, ब्रह्मपुत्र, महानदी, कृष्णा आदि नदियाँ शामिल हैं, बंगाल की खाड़ी में जल विसर्जित करती हैं, जबकि 23 प्रतिशत क्षेत्र, जिसमें सिंधु, नर्मदा, तापी, माही व पेरियार नदियाँ हैं, अपना जल अरब सागर में गिराती हैं।


भारत की मुख्य नदियाँ

जल-संभर क्षेत्र के आकार के आधार पर भारतीय अपवाह द्रोणियों को तीन भागों में बाँटा गया है : (1) प्रमुख नदी द्रोणी, जिनका अपवाह क्षेत्र 20,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक है। इसमें 14 नदी द्रोणियाँ शामिल हैं, जैसे - गंगा, बह्मपुत्र, कृष्णा, तापी, नर्मदा, माही, पेन्नार, साबरमती, बराक आदि (परिशिष्ट III)। (2) मध्यम नदी द्रोणी जिनका अपवाह क्षेत्र 2,000 से 20,000 वर्ग किलोमीटर है। इसमें 44 नदी द्रोणियाँ हैं, जैसे - कालिंदी, पेरियार, मेघना आदि। (3) लघु नदी द्रोणी, जिनका अपवाह क्षेत्र 2,000 वर्ग किलोमीटर से कम है। इसमें न्यून वर्षा के क्षेत्रों में बहने वाली बहुत-सी नदियाँ शामिल हैं।

यदि आप चित्र 3.1 देखें तो आप पाएँगे कि अनेक नदियों का उद्गम स्रोत हिमालय पर्वत है और वे अपना जल बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में विसर्जित करती हैं। उत्तर भारत की इन नदियों की पहचान कीजिए। प्रायद्वीपीय पठार की बड़ी नदियों का उद्गम स्थल पश्चिमी घाट है और ये नदियाँ बंगाल की खाड़ी में जल विसर्जन करती हैं। दक्षिण भारत की इन नदियों की भी पहचान कीजिए।

नर्मदा और तापी दो बड़ी नदियाँ इसका अपवाद हैं। ये और अनेक छोटी नदियाँ अपना जल अरब सागर में विसर्जित करती हैं। पश्चिमी तटीय क्षेत्र में कोंकण से मालाबार तट तक बहने वाली नदियों के नाम बताएँ।

उद्गम के प्रकार, प्रकृति व विशेषताओं के आधार पर भी भारतीय अपवाह तंत्र को हिमालयी अपवाह तंत्र व प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र में विभाजित किया जाता है। यद्यपि इस विभाजन योजना में चंबल, बेतवा, सोन आदि नदियों के वर्गीकरण में समस्या उत्पन्न होती है, क्योंकि उत्पत्ति व आयु में ये हिमालय से निकलने वाली नदियों से पुरानी हैं। फिर भी यह अपवाह तंत्र वर्गीकरण का सर्वाधिक मान्य आधार है। इस पुस्तक में इसी का अनुसरण किया गया है।

भारत के अपवाह तंत्र

भारतीय अपवाह तंत्र में अनेक छोटी-बड़ी नदियाँ शामिल हैं। ये तीन बड़ी भू-आकृतिक इकाइयों की उद्-विकास प्रक्रिया तथा वर्षण की प्रकृति व लक्षणों के परिणामस्वरूप उत्पन्न हुई हैं।

हिमालयी अपवाह

हिमालयी अपवाह तंत्र भूगर्भिक इतिहास के एक लंबे दौर में विकसित हुआ है। इसमें मुख्यतः गंगा, सिंधु व बह्मपुत्र नदी द्रोणियाँ शामिल हैं। यहाँ की नदियाँ बारहमासी हैं, क्योंकि ये बर्फ पिघलने व वर्षण दोनों पर निर्भर हैं। ये नदियाँ गहरे महाखड्डों (Gorges) से गुजरती हैं, जो हिमालय के उत्थान के साथ-साथ अपरदन क्रिया द्वारा निर्मित हैं। महाखड्डों के अतिरिक्त ये नदियाँ अपने पर्वतीय मार्ग में V-आकार की घाटियाँ, क्षिप्रिकाएँ व जलप्रपात भी बनाती हैं। जब ये मैदान में प्रवेश करती हैं, तो निक्षेपणात्मक स्थलाकृतियाँ जैसेसमतल घाटियों, गोखुर झीलेंबाढ़कृत मैदान, गुंफित वाहिकाएँ और नदी के मुहाने पर डेल्टा का निर्माण करती हैं। हिमालय क्षेत्र में इन नदियों का रास्ता टेढ़ा-मेढ़ा है, परंतु मैदानी क्षेत्र में इनमें सर्पाकार मार्ग में बहने की प्रवृत्ति पाई जाती है और अपना रास्ता बदलती रहती हैं। कोसी नदी, जिसे बिहार का शोक (Sorrow of Bihar) कहते हैं, अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात रही है। यह नदी पर्वतों के ऊपरी क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवसाद लाकर मैदानी भाग में जमा करती है। इससे नदी मार्ग अवरूद्ध हो जाता है व परिणामस्वरूप नदी अपना मार्ग बदल लेती है। कोसी नदी ऊपरी पर्वतीय क्षेत्र से इतनी भारी मात्रा में अवसाद क्यों लाती है? क्या आप सोचते हैं कि सामान्यतः नदियों में और विशेष तौर पर कोसी नदी में जल का बहाव व मात्रा एक समान रहती है या घटती-बढ़ती रहती है? नदी में कब जल की मात्रा अत्यधिक होती है? बाढ़ के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव क्या हैं?


हिमालय पर्वतीय अपवाह तंत्र का विकास

हिमालय पर्वतीय नदियों के विकास के बारे में मतभेद है। यद्यपि भूवैज्ञानिक मानते हैं कि मायोसीन कल्प में (लगभग 2.4 करोड़ से 50 लाख वर्ष पहले) एक विशाल नदी, जिसे शिवालिक या इंडो-ब्रह्म कहा गया है, हिमालय के संपूर्ण अनुदैर्ध्य विस्तार के साथ असम से पंजाब तक बहती थी और अंत में निचले पंजाब के पास सिंध की खा\ड़ी में अपना पानी विसर्जिन करती थी (भूवैज्ञानिक काल मापक्रम के लिए भौतिक भूगोल के आधार रा.शै.अ.प्र.प., 2006’ नामक पुस्तक का अध्याय 2 देखें)। शिवालिक पहाड़ियों की असाधारण निरंतरता, इनका सरोवरी उद्गम और इनका जलोढ़ निक्षेप से बना होना जिसमें रेत, मृत्तिका, चिकनी मिट्टी, गोलाश्म व कोंगलोमेरेट शामिल है, इस धारणा की पुष्टि करते हैं।

एेसा माना जाता है कि कालांतर में इंडो-ब्रह्म नदी तीन मुख्य अपवाह तंत्रों में बँट गईः (1) पश्चिम में सिंध और इसकी पाँच सहायक नदियाँ, (2) मध्य में गंगा और हिमालय से निकलने वाली इसकी सहायक नदियाँ और (3) पूर्व में बह्मपुत्र का भाग व हिमालय से निकलने वाली इसकी सहायक नदियाँ। विशाल नदी का इस तरह विभाजन संभवतः प्लीस्टोसीन काल में हिमालय के पश्चिमी भाग में व पोटवार पठार (दिल्ली रिज) के उत्थान के कारण हुआ। यह क्षेत्र सिंधु व गंगा अपवाह तंत्रों के बीच जल विभाजक बन गया। इसी प्रकार मध्य प्लीस्टोसीन काल में राजमहल पहाड़ियों और मेघालय पठार के मध्य स्थित माल्दा गैप का अधोक्षेपण हुआ जिसमें गंगा और बह्मपुत्र नदी तंत्रों का दिक्परिवर्तन हुआ और वे बंगाल की खाड़ी की ओर प्रवाहित हुई।

हिमालयी अपवाह तंत्र की नदियाँ

हिमालयी अपवाह में अनेक नदी तंत्र हैं, मगर निम्नलिखित नदी तंत्र प्रमुख हैंः

सिंधु नदी तंत्र

यह विश्व के सबसे ब\ड़े नदी द्रोणियों में से एक है, जिसका क्षेत्रफल 11 लाख, 65 हजार वर्ग किलोमीटर है। भारत में इसका क्षेत्रफल 3,21,289 वर्ग कि.मी. है। इसकी कुल लंबाई 2,880 कि.मी. है और भारत में इसकी लंबाई 1,114 किलोमीटर है। भारत में यह हिमालय की नदियों में सबसे पश्चिमी है। इसका उद्गम तिब्बती क्षेत्र में कैलाश पर्वत श्रेणी में बोखर चू (Bokhar chu) के निकट एक हिमनद (31°15' और 80°40' पू.से होता है, जो 4,164 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। तिब्बत में इसे सिंगी खंबान (Singi khamban) अथवा शेर मुख कहते हैं। लद्दाख व जास्कर श्रेणियों के बीच से उत्तर-पश्चिमी दिशा में बहती हुई यह लद्दाख और बालतिस्तान से गुजरती है। लद्दाख श्रेणी को काटते हुए यह नदी जम्मू और कश्मीर में गिलगित के समीप एक दर्शनीय महाखड्ड का निर्माण करती है। यह पाकिस्तान में चिल्लस के निकट दरदिस्तान प्रदेश में प्रवेश करती है। मानचित्र पर इस क्षेत्र को रेखांकित करें।

सिंधु नदी की बहुत-सी सहायक नदियाँ हिमालय पर्वत से निकलती हैं, जैसे - शयोक, गिलगित, जास्कर, हुंजा, नुबरा, शिगार, गास्टिंग व द्रास। अंततः यह नदी अटक के निकट पहाड़ियों से बाहर निकलती है, जहाँ दाहिने तट पर काबुल नदी इसमें मिलती है। इसके दाहिने तट पर मिलने वाली अन्य मुख्य सहायक नदियाँ खुर्रम, तोची, गोमल, विबोआ और संगर हैं। ये सभी नदियाँ सुलेमान श्रेणियों से निकली हैं। यह नदी दक्षिण की ओर बहती हुई मीथनकोट के निकट पंचनद का जल प्राप्त करती है। पंचनद नाम पंजाब की पाँच मुख्य नदियों सतलुज, व्यास, रावी, चेनाब और झेलम को दिया गया है। अंत में सिंधु नदी कराची के पूर्व में अरब सागर में जा गिरती है। भारत में सिंधु, जम्मू और कश्मीर राज्य में बहती है।

झेलम, जो सिंधु की महत्त्वपूर्ण सहायक नदी है, कश्मीर घाटी के दक्षिण-पूर्वी भाग में पीर पंजाल गिरिपद में स्थित वेरीनाग झरने से निकलती है। पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले यह नदी श्रीनगर और वूलर झील से बहते हुए एक तंग व गहरे महाखड्ड से गुजरती है, पाकिस्तान में झंग के निकट यह चेनाब नदी से मिलती है।

चेनाब, सिंधु की सबसे बड़ी सहायक नदी है। यह चंद्रा और भागा दो सरिताओं के मिलने से बनती है। ये सरिताएँ हिमाचल प्रदेश में केलाँग के निकट तांडी में आपस में मिलती हैं। इसलिए इसे चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है। पाकिस्तान में प्रवेश करने से पहले यह नदी 1,180 कि०मी० बहती है।

रावी, सिंधु की एक अन्य महत्त्वपूर्ण सहायक नदी है। यह हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पहाड़ियों में रोहतांग दर्रे के पश्चिम से निकलती है और राज्य की चंबा घाटी से बहती है। पाकिस्तान में प्रवेश करने व सराय सिंधु के निकट चेनाब नदी में मिलने से पहले यह नदी पीर पंजाल के दक्षिण-पूर्वी भाग व धौलाधर के बीच प्रदेश से प्रवाहित होती है।

व्यास, सिंधु की अन्य महत्त्वपूर्ण सहायक नदी है, जो समुद्र तल से 4,000 मीटर की ऊँचाई पर रोहतांग दर्रे के निकट व्यास कुंड से निकलती है। यह नदी कुल्लू घाटी से गुजरती है और धौलाधर श्रेणी में काती और लारगी में महाखड्ड का निर्माण करती है। यह पंजाब के मैदान में प्रवेश करती है जहाँ हरिके के पास सतलुज नदी में जा मिलती है।

सतलुज नदी तिब्बत में 4,555 मीटर की ऊँचाई पर मानसरोवर के निकट राक्षस ताल से निकलती है, जहाँ इसे लॉगचेन खंबाब के नाम से जाना जाता है। भारत में प्रवेश करने से पहले यह लगभग 400 किलोमीटर तक सिंधु नदी के समांतर बहती है और रोपड़ में एक महाखड्ड से निकलती है। यह हिमालय पर्वत श्रेणी में शिपकीला से बहती हुई पंजाब के मैदान में प्रवेश करती है। यह एक पूर्ववर्ती नदी है। यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण सहायक नदी है, क्योंकि यह भाखड़ा नांगल परियोजना के नहर तंत्र का पोषण करती है।

गंगा नदी तंत्र

अपनी द्रोणी और सांस्कृतिक महत्त्व दोनों के दृष्टिकोणों से गंगा भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण नदी है। यह नदी उत्तराखण्ड राज्य के उत्तरकाशी जिले में गोमुख के निकट गंगोत्री हिमनद से 3,900 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। यहाँ यह भागीरथी के नाम से जानी जाती है। यह मध्य व लघु हिमालय श्रेणियों को काट कर तंग महाखड्डों से होकर गुजरती है। देवप्रयाग में भागीरथी, अलकनंदा से मिलती है और इसके बाद गंगा कहलाती है। अलकनंदा नदी का स्रोत बद्रीनाथ के ऊपर सतोपथ हिमनद है। ये अलकनंदा, धौली और विष्णु गंगा धाराओं से मिलकर बनती है, जो जोशीमठ या विष्णुप्रयाग में मिलती है। अलकनंदा की अन्य सहायक नदी पिंडार है, जो इससे कर्ण प्रयाग में मिलती है, जबकि मंदाकिनी या काली गंगा इससे रूद्रप्रयाग में मिलती है। गंगा नदी हरिद्वार में मैदान में प्रवेश करती है। यहाँ से यह पहले दक्षिण की ओर, फिर दक्षिण-पूर्व की ओर और फिर पूर्व की ओर बहती है। अंत में, यह दक्षिणमुखी होकर दो जलवितरिकाओं (धाराओं) भागीरथी और पदमा में विभाजित हो जाती है। इस नदी की लंबाई 2,525 किलोमीटर है। यह उत्तराखण्ड में 110 किलोमीटर, उत्तरप्रदेश में 1,450 किलोमीटर, बिहार में 445 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल में 520 किलोमीटर मार्ग तय करती है। गंगा द्रोणी केवल भारत में लगभग 8.6 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। यह भारत का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र है, जिससे उत्तर में हिमालय से निकलने वाली बारहमासी व अनित्यवाही नदियाँ और दक्षिण में प्रायद्वीप से निकलने वाली अनित्यवाही नदियाँ शामिल हैं। सोन इसके दाहिने किनारे पर मिलने वाली प्रमुख सहायक नदी है। बाँये तट पर मिलने वाली महत्त्वपूर्ण सहायक नदियाँ रामगंगा, गोमती, घाघरा, गंडक, कोसी व महानंदा हैं। सागर द्वीप के निकट यह नदी अंततः बंगाल की खाड़ी में जा मिलती है।

क्या आप जानते हैं?

"नमामी गंगे परियोजना"एक एकीकृत संरक्षण मिशन है, जिसे जून 2014 में केंद्र सरकार द्वारा प्रमुख कार्यक्रमके रूप में अनुमोदित किया गया। इसमें राष्ट्रीय नदी गंगा से संबंधित दो उद्देश्य हैं - प्रदूषण के प्रभाव को कम करना तथा उसके संरक्षण और कायाकल्प को पूरा करना।

नमामी गंगे कार्यक्रम के मुख्य स्तंभ हैं-

• सीवेज ट्रीटमेंट व्यवस्था

• नदी-किनारे का विकास

• नदी सतह सफ़ाई

• जैव विविधता

• वनीकरण

• जन जागरूकता

• औद्योगिक अपशिष्ट निगरानी

• गंगा ग्राम

आप इस परियोजना के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं - http://nmcg.nic.in//NamamiGanga. aspx#

यमुना, गंगा की सबसे पश्चिमी और सबसे लंबी सहायक नदी है। इसका स्रोत यमुनोत्री हिमनद है, जो हिमालय में बंदरपूँछ श्रेणी की पश्चिमी ढाल पर 6,316 मीटर ऊँचाई पर स्थित है। प्रयाग (इलाहाबाद) में इसका गंगा से संगम होता है। प्रायद्वीप पठार से निकलने वाली चंबल, सिंध, बेतवा व केन इसके दाहिने तट पर मिलती हैं। जबकि हिंडन, रिंद, संेंगर, वरुणा आदि नदियाँ इसके बाँये तट पर मिलती हैं। इसका अधिकांश जल सिंचाई उद्देश्यों के लिए पश्चिमी और पूर्वी यमुना नहरों तथा आगरा नहर में आता है।

उन राज्यों के नाम लिखिए जो यमुना नदी द्वारा अपवाहित हैं।

चंबल नदी मध्य प्रदेश के मालवा पठार में महु के निकट निकलती है और उत्तरमुखी होकर एक महाखड्ड से बहती हुई राजस्थान में कोटा पहुँचती है, जहाँ इस पर गांधीसागर बाँध बनाया गया है। कोटा से यह बूँदी, सवाई माधोपुर और धौलपुर होती हुई यमुना नदी में मिल जाती है। चंबल अपनी उत्खात् भूमि वाली भू-आकृति के लिए प्रसिद्ध है, जिसे चंबल खड्ड (Ravine) कहा जाता है।

गंडक नदी दो धाराओं कालीगंडक और त्रिशूलगंगा के मिलने से बनती है। यह नेपाल हिमालय में धौलागिरी व माऊंट एवरेस्ट के बीच निकलती है और मध्य नेपाल को अपवाहित करती है। बिहार के चंपारन जिले में यह गंगा मैदान में प्रवेश करती है और पटना के निकट सोनपुर में गंगा नदी में जा मिलती है।

घाघरा नदी मापचाचुँगों हिमनद से निकलती है तथा तिला, सेती व बेरी नामक सहायक नदियों का जलग्रहण करने के उपरांत यह शीशापानी में एक गहरे महाखड्ड का निर्माण करते हुए पर्वत से बाहर निकलती है। शारदा नदी (काली या काली गंगा) इससे मैदान में मिलती है और अंततः छपरा में यह गंगा नदी में विलीन हो जाती है।

कोसी एक पूर्ववर्ती नदी है जिसका स्रोत तिब्बत में माऊंट एवरेस्ट के उत्तर में है, जहाँ से इसकी मुख्य धारा अरुण निकलती है। नेपाल में, मध्य हिमालय को पार करने के बाद इसमें पश्चिम से सोन, कोसी और पूर्व से तमुर कोसी मिलती है। अरुण नदी से मिलकर यह सप्तकोसी बनाती है।

रामगंगा नदी गैरसेन के निकट गढ़वाल की पहाड़ियों से निकलने वाली अपेक्षाकृत छोटी नदी है। शिवालिक को पार करने के बाद यह अपना मार्ग दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बनाती है और उत्तर प्रदेश में नजीबाबाद के निकट मैदान में प्रवेश करती है। अंत में कन्नौज के निकट यह गंगा नदी में मिल जाती है।

छोटानागपुर पठार के पूर्वी किनारे पर दामोदर नदी बहती है और भ्रंश घाटी से होती हुई हुगली नदी में गिरती है। बराकर इसकी एक मुख्य सहायक नदी है। कभी बंगाल का शोक (Sorrow of Bengal) कही जाने वाली इस नदी को दामोदर घाटी कार्पोरेशन नामक एक बहुद्देशीय परियोजना ने वश में कर लिया है।

शारदा या सरयू नदी का उद्गम नेपाल हिमालय में मिलाम हिमनद में है, जहाँ इसे गौरीगंगा के नाम से जाना जाता है। यह भारत-नेपाल सीमा के साथ बहती हुई, जहाँ इसे काली या चाइक कहा जाता है, घाघरा नदी में मिल जाती है।

गंगा नदी की एक अन्य महत्त्वपूर्ण सहायक नदी महानंदा है, जो दार्जिलिंग पहाड़ियों से निकलती है। यह नदी पश्चिमी बंगाल में गंगा के बाएँ तट पर मिलने वाली अंतिम सहायक नदी है।

गंगा के दक्षिण तट पर सोन एक बड़ी सहायक नदी है, जो अमरकंटक पठार से निकलती है। पठार के उत्तरी किनारे पर जलप्रपातों की शृंखला बनाती हुई यह नदी पटना से पश्चिम में आरा के पास गंगा नदी में विलीन हो जाती है।

ब्रह्मपुत्र नदी तंत्र

विश्व की सबसे बड़ी नदियों में से एक ब्रह्मपुत्र का उद्गम कैलाश पर्वत श्रेणी में मानसरोवर झील के निकट चेमायुँगडुंग (Chemayungdung) हिमनद में है। यहाँ से यह पूर्व दिशा में अनुदैर्ध्य रूप में बहती हुई दक्षिणी तिब्बत के शुष्क व समतल मैदान में लगभग 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करती है, जहाँ इसे सांग्पो (Tsangpo) के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ है शोधक। तिब्बत के रागोंसांग्पो इसके दाहिने तट पर एक प्रमुख सहायक नदी है। मध्य हिमालय में नमचा बरवा (7,755 मीटर) के निकट एक गहरे महाखड्ड का निर्माण करती हुई यह एक प्रक्षुब्ध व तेज बहाव वाली नदी के रूप में बाहर निकलती है। हिमालय के गिरिपद में यह सिशंग या दिशंग के नाम से निकलती है। अरुणाचल प्रदेश में सादिया कस्बे के पश्चिम में यह नदी भारत में प्रवेश करती है। दक्षिण-पश्चिम दिशा में बहते हुए इसके बाएँ तट पर इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ दिबांग या सिकांग और लोहित मिलती हैं और इसके बाद यह नदी ब्रह्मपुत्र के नाम से जानी जाती है।

असम घाटी में अपनी 750 किलोमीटर की यात्रा में ब्रह्मपुत्र में असंख्य सहायक नदियाँ आकर मिलती हैं। इसके बाएँ तट की प्रमुख सहायक नदियाँ बूढ़ी दिहिंग और धनसरी (दक्षिण) हैं, जबकि दाएँ तट पर मिलने वाली महत्त्वपूर्ण सहायक नदियों में सुबनसिरी, कामेग, मानस व संकोश हैं। सुबनसिरी जिसका उद्गम तिब्बत में है, एक पूर्ववर्ती नदी है। बह्मपुत्र नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है और फिर दक्षिण दिशा में बहती है। बांग्लादेश में यह जमुना कहलाती है और तिस्ता नदी इसके दाहिने किनारे पर मिलती है। अंत में, यह नदी पद्मा के साथ मिलकर बंगाल की खा\ड़ी में जा गिरती है। बह्मपुत्र नदी बाढ़, मार्ग परिवर्तन एवं तटीय अपरदन के लिए जानी जाती है। एेसा इसलिए है, क्योंकि इसकी अधिकतर सहायक नदियाँ बड़ी हैं और इनके जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण इनमें अत्यधिक अवसाद बहकर आ जाता है।

प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र

प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र हिमालयी अपवाह तंत्र से पुराना है। यह तथ्य नदियों की प्रौढ़ावस्था और नदी घाटियों के चौड़ा व उथला होने से प्रमाणित होता है। पश्चिमी तट के समीप स्थित पश्चिमी घाट बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली प्रायद्वीपीय नदियों और अरब सागर में गिरने वाली छोटी नदियों के बीच जल-विभाजक का कार्य करता है। नर्मदा और तापी को छोड़कर अधिकतर प्रायद्वीपीय नदियाँ पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं। प्रायद्वीप के उत्तरी भाग में निकलने वाली चंबल, सिंध, बेतवा, केन व सोन नदियाँ गंगा नदी तंत्र का अंग हैं। प्रायद्वीप के अन्य प्रमुख नदी-तंत्र महानदी, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी हैं। प्रायद्वीपीय नदियों की विशेषता है कि ये एक सुनिश्चित मार्ग पर चलती हैं, विसर्प नहीं बनातीं और ये बारहमासी नहीं हैं, यद्यपि भ्रंश घाटियों में बहने वाली नर्मदा और तापी इसका अपवाद हैं।

प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र का उद्विकास

अतिप्राचीन काल की तीन प्रमुख भूगर्भिक घटनाओं ने आज के प्रायद्वीपीय भारत के अपवाह तंत्र को स्वरूप प्रदान किया है : (1) आरंभिक टर्शियरी काल के दौरान प्रायद्वीप के पश्चिमी पार्श्व का अवतलन या धँसाव जिससे यह समुद्रतल से नीचे चला गया। इससे मूल जल संभर के दोनों ओर नदी की सामान्यतः सममित योजना में गड़बड़ी हो गई। (2) हिमालय में होने वाले प्रोत्थान के कारण प्रायद्वीप खंड के उत्तरी भाग का अवतलन हुआ और परिणामस्वरूप भ्रंश द्रोणियों का निर्माण हुआ। नर्मदा और तापी इन्हीं भ्रंश घाटियों में बह रही हैं और अपरद पदार्थ से मूल दरारों को भर रही हैं। इसीलिए, इन नदियों में जलोढ़ व डेल्टा निक्षेप की कमी पाई जाती है। (3) इसी काल में प्रायद्वीप खंड उत्तर-पश्चिम दिशा से, दक्षिण-पूर्व दिशा में झुक गया। परिणामस्वरूप इसका अपवाह बंगाल की खा\ड़ी की ओर उन्मुख हो गया।

प्रायद्वीपीय नदी तंत्र

प्रायद्वीपीय अपवाह में अनेक नदी तंत्र हैं। प्रमुख प्रायद्वीपीय नदी तंत्रों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है :

महानदी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सिहावा के निकट निकलती है और ओडिशा से बहती हुई अपना जल बंगाल की खाड़ी में विसर्जित करती है। यह नदी 851 किलोमीटर लंबी है और इसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 1.42 लाख वर्ग किलोमीटर है। इसके निचले मार्ग में नौसंचालन भी होता है। इस नदी की अपवाह द्रोणी का 53 प्रतिशत भाग मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में और 47 प्रतिशत भाग ओडिशा राज्य में विस्तृत है।

गोदावरी सबसे बड़ा प्रायद्वीपीय नदी तंत्र है। इसे दक्षिण गंगा के नाम से जाना जाता है। यह महाराष्ट्र में नासिक जिले से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में जल विसर्जित करती है। इसकी सहायक नदियाँ महाराष्ट्र मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश राज्यों से गुजरती हैं। यह 1,465 किलोमीटर लंबी नदी है, जिसका जलग्रहण क्षेत्र 3.13 लाख वर्ग किलोमीटर है। इसके जलग्रहण क्षेत्र का 49 प्रतिशत भाग महाराष्ट्र में, 20 प्रतिशत भाग मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में और शेष भाग आंध्रप्रदेश में पड़ता है। इसकी मुख्य सहायक नदियों में पेनगंगा, इंद्रावती, प्राणहिता और मंजरा हैं। पोलावरम् के दक्षिण, में जहाँ इसके मार्ग के निचले भागों में भारी बाढ़ें आती हैं, गोदावरी एक सुदृश्य प्रपात की रचना करती है। इसके डेल्टाई भाग में ही नौसंचालन संभव है। राजामुंद्री के बाद यह नदी कई धाराओं में विभक्त होकर एक बृहत डेल्टा का निर्माण करती है।

कृष्णा पूर्व दिशा में बहने वाली दूसरी बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है, जो सह्याद्रि में महाबलेश्वर के निकट निकलती है। इसकी कुल लंबाई 1,401 किलोमीटर है। कोयना, तुंगभद्रा और भीमा इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ हैं। इस नदी के कुल जलग्रहण क्षेत्र का 27 प्रतिशत भाग महाराष्ट्र में, 44 प्रतिशत भाग कर्नाटक में और 29 प्रतिशत भाग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पड़ता है।

कावेरी नदी कर्नाटक के कोगाडु जिले में बह्मगिरी पहाड़ियों (1,341 मीटर) से निकलती है। इसकी लंबाई 800 किलोमीटर है और यह 81,155 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपवाहित करती है। प्रायद्वीप की अन्य नदियों की अपेक्षा कम उतार-चढ़ाव के साथ यह नदी लगभग सारा साल बहती है, क्योंकि इसके ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून (गर्मी) से और निम्न क्षेत्रों में उत्तर-पूर्वी मानसून (सर्दी) से वर्षा होती है। इस नदी की द्रोणी का 3 प्रतिशत भाग केरल में, 41 प्रतिशत भाग कर्नाटक में और 56 प्रतिशत भाग तमिलनाडु में पड़ता है। इसकी महत्त्वपूर्ण सहायक नदियाँ काबीनी, भवानी और अमरावती हैं।

नर्मदा नदी अमरकंटक पठार के पश्चिमी पार्श्व से लगभग 1,057 मीटर की ऊँचाई से निकलती है। दक्षिण में सतपुड़ा और उत्तर में विंध्याचल श्रेणियों के मध्य यह भ्रंश घाटी से बहती हुई संगमरमर की चट्टानों में खूबसूरत महाखड्ड और जबलपुर के निकट धुआँधार जल प्रपात बनाती है। लगभग 1,312 किलोमीटर दूरी तक बहने के बाद यह भड़ौच के दक्षिण में अरब सागर में मिलती है और 27 किलोमीटर लंबा ज्वारनदमुख बनाती है। सरदार सरोवर परियोजना इसी नदी पर बनाई गई है।

नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए प्रारंभ की गई योजना "नमामि देवि नर्मदे - एक यात्रा" के विषय में जानकारी एकत्रित करें और आपस में चर्चा करें।

तापी पश्चिम दिशा में बहने वाली एक अन्य महत्त्वपूर्ण नदी है। यह मध्य प्रदेश में बेतूल जिले में मुलताई से निकलती है। यह 724 किलोमीटर लंबी नदी है और लगभग 65,145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपवाहित करती है। इसके अपवाह क्षेत्र का 79 प्रतिशत भाग महाराष्ट्र में, 15 प्रतिशत भाग मध्य प्रदेश में और शेष 6 प्रतिशत भाग गुजरात में पड़ता है।

अरावली के पश्चिम में लूनी राजस्थान का सबसे बड़ा नदी-तंत्र है। यह पुष्कर के समीप दो धाराओं (सरस्वती और सागरमती) के रूप में उत्पन्न होती है, जो गोबिंदगढ़ के निकट आपस में मिल जाती हैं। यहाँ से यह नदी अरावली पहाड़ियों से निकलती है और लूनी कहलाती है। तलवाड़ा तक यह पश्चिम दिशा में बहती है और तत्पश्चात् दक्षिण-पश्चिम दिशा में बहती हुई कच्छ के रन में जा मिलती है। यह संपूर्ण नदी-तंत्र अल्पकालिक है।

पश्चिम की ओर बहने वाली छोटी नदियाँ

अरब सागर की ओर बहने वाली नदियों का जलमार्ग छोटा है। इनका मार्ग छोटा क्यों है? गुजरात की छोटी नदियों को ढूँढ़ें। शेतरूनीजी एक एेसी ही नदी है, जो अमरावली जिले में डलकाहवा से निकलती है। भद्रा नदी राजकोट जिले के अनियाली गाँव के निकट से निकलती है। ढाढर नदी पंचमहल जिले के घंटार गाँव से निकलती है। साबरमती और माही गुजरात की दो प्रसिद्ध नदियाँ हैं।

इन नदियों के संगम-स्थल ढूँढ़िए। महाराष्ट्र के पश्चिम की ओर बहने वाली कुछ नदियों का भी पता लगाएँ।

नासिक जिले में त्रिंबक पहाड़ियों में 670 मीटर की ऊँचाई पर वैतरणा नदी निकलती है। कालिंदी नदी बेलगाँव जिले से निकलकर करवा\ड़ की खाड़ी में गिरती है। बेद्ति नदी हुबली (धारवाड़) से निकलती है और 161 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करती है। शरावती पश्चिम की ओर बहने वाली कर्नाटक की एक अन्य महत्त्वपूर्ण नदी है। शरावती कर्नाटक के शिमोगा जिले से निकलती है और इसका जलग्रहण क्षेत्र 2,209 वर्ग किलोमीटर है।

उस नदी का नाम ज्ञात करें जिस पर गरसोप्पा (जोग) प्रपात है।

गोवा में दो महत्त्वपूर्ण नदियाँ हैं, जिनका यहाँ उल्लेख किया जा सकता है। एक का नाम मांडवी है और दूसरी जुआरी है। आप इन्हें मानचित्र पर रेखांकित कर सकते हैं। केरल की तट रेखा छोटी है। केरल की सब से बड़ी नदी भरतपूझा अन्नामलाई पहाड़ियों से निकलती है। इसे पाेंनानी के नाम से भी जाना जाता है। यह लगभग 5,397 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपवाहित करती है। इसके जलग्रहण क्षेत्र की तुलना कर्नाटक की शरावती नदी के जलग्रहण क्षेत्र से कीजिए।

पेरियार केरल की दूसरी सबसे बड़ी नदी है। इसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 5,243 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। आप देख सकते हैं कि यास्थापूझा और पेरियार नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में बहुत कम अंतर है।

केरल की अन्य उल्लेखनीय नदी पांबा है, जो उत्तरी केरल में 177 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करती हुई वेंबानाद झील में जा गिरती है।

केरल की अन्य उल्लेखनीय नदी पांबा है, जो उत्तरी केरल में 177 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करती हुई वेंबानाद झील में जा गिरती है।

पश्चिम की ओर बहने वाली छोटी नदी

नदी

 जलग्रहण क्षेत्र वर्ग कि.मी.

साबरमती

माही

ढाढर

कालिंदी

शरावती 

भरतपूझा 

पेरियार

21,674

34,842

2,770

5,179

2,029

5,397

5,243

पूर्व की ओर बहने वाली छोटी नदियाँ

प्रायद्वीप में बहुत बड़ी संख्या में नदियाँ अपनी सहायक नदियों के साथ पूर्व की ओर प्रवाहित होती हैं। क्या इनमें से कुछ के नाम आप बता सकते हैं? कुुछ छोटी नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं। छोटी होने के बावजूद इन नदियों का अपना महत्त्व है। स्वर्णरेखा, वैतरणी, ब्रह्मणी, वामसाधारा, पेंनर, पालार और वैगाई महत्त्वपूर्ण नदियाँ हैं। एटलस में इन नदियों को ढूँढ़ें।

अध्यापक महोदय पूर्व की ओर बहने वाली इन छोटी 
नदियों के तुलनात्मक महत्त्व की व्याख्या कर सकते हैं

नदी

 जलग्रहण क्षेत्र वर्ग कि.मी.

स्वर्ण रेखा 

वैतरणी

ब्रह्मणी

पेंनर

पालार

19,926

12,789

39,033

55,213

17,870

नदी बहाव प्रवृत्ति

क्या आप जानते हैं कि नदी में बहने वाले जल की मात्रा सारा साल एक समान नहीं रहती? इसमें ऋतुओं के अनुसार बदलाव आता रहता है। किस ऋतु में, आप गंगा व कावेरी नदियों में सर्वाधिक प्रवाह की अपेक्षा कर सकते हैं? एक नदी के चैनल में वर्षपर्यंत जल प्रवाह के प्रारूप को नदी बहाव प्रवृत्ति (River regime) कहा जाता है। उत्तर भारत की हिमालय से निकलने वाली नदियाँ बारहमासी हैं, क्योंकि ये अपना जल बर्फ पिघलने तथा वर्षा होने से प्राप्त करती हैं। दक्षिण भारत की नदियाँ हिमनदों से नहीं निकलती जिससे इनकी बहाव प्रवृत्ति में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है। इनका बहाव मानसून ऋतु में काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इस प्रकार दक्षिण भारत की नदियों के बहाव की प्रवृत्ति वर्षा द्वारा नियंत्रित होती है, जो प्रायद्वीपीय पठार के एक स्थान से दूसरे स्थान पर भिन्न होती है।

जल विसर्जन (Discharge) नदी में समयानुसार जल प्रवाह के आयतन का माप है। इसे क्यूसेक्स (क्यूबिक फुट प्रति सैकेंड) या क्यूमैक्स (क्यूबिक मीटर प्रति सैकेंड) में मापा जाता है।

गंगा नदी में न्यूनतम जल प्रवाह जनवरी से जून की अवधि के दौरान होता है। अधिकतम प्रवाह अगस्त या सितंबर में प्राप्त होता है। सितंबर के बाद प्रवाह में लगातार कमी होती चली जाती है। इस प्रकार इस नदी की वर्षा ऋतु में जल प्रवाह की प्रवृत्ति मानसूनी होती है।

गंगा द्रोणी के पूर्वी व पश्चिमी भागों की जल बहाव प्रवृत्ति में चौंकाने वाले अंतर नज़र आते हैं। बर्फ पिघलने के कारण गंगा नदी का प्रवाह मानसून आने से पहले भी काफी बड़ा होता है। फरक्का में गंगा नदी का औसत
अधिकतम जल प्रवाह लगभग 55,000 क्यूसेक्स है, जबकि न्यूनतम औसत केवल 1,300 क्यूसेक्स है। जल-प्रवाह में इतने अधिक अंतर के लिए कौन-से कारक उत्तरदायी हैं?

प्रायद्वीप की दो नदियों की प्रवाह प्रवृत्ति हिमालय के नदियों की तुलना में रोचक अंतर प्रस्तुत करती हैं। नर्मदा नदी में जल विसर्जन का स्तर जनवरी से जुलाई माह तक बहुत कम रहता है, लेकिन अगस्त में इस नदी का जल-प्रवाह अधिकतम हो जाता है, तो यह अचानक उ\फ़ान पर आ जाती हैै। अक्तूबर महीने में बहाव की गिरावट उतनी ही महत्त्वपूर्ण है, जितना अगस्त में उ\फ़ान। गरूड़ेश्वर में दर्ज इस नदी के बहाव के आँकड़े बताते हैं कि इसका अधिकतम बहाव 2,300 क्यूसेक्स तथा न्यूनतम बहाव 15 क्यूसेक्स है। गोदावरी में न्यूनतम प्रवाह मई में और अधिकतम जुलाई-अगस्त में होता है। अगस्त माह के पश्चात् इनके प्रवाह में भारी कमी आती है, लेकिन फिर भी अक्तूबर और नवंबर में प्रवाह का आयतन जनवरी से मई तक किसी भी माह की तुलना में अधिक रहता है। पोलावरम् में गोदावरी नदी का औसत अधिकतम विसर्जन 3,200 क्यूसेक्स और न्यूनतम औसत केवल 50 क्यूसेक्स होता है। ये आँकड़े नदी की प्रवाह प्रवृत्ति की जानकारी देते हैं।

नदी जल उपयोग की सीमा

भारत की नदियाँ प्रतिवर्ष जल की विशाल मात्रा का वहन करती हैं, लेकिन समय व स्थान की दृष्टि से इसका वितरण समान नहीं है। बारहमासी नदियाँ वर्ष भर जल का वहन करती हैं, परंतु अनित्यवाही नदियों में शुष्क ऋतु में बहुत कम जल होता है। वर्षा ऋतु में, अधिकांश जल बाढ़ में व्यर्थ हो जाता है और समुद्र में बह जाता है। इसी प्रकार, जब देश के एक भाग में बाढ़ होती है तो दूसरा सूखाग्रस्त होता है। एेसा क्यों होता है? क्या यह जल उपलब्धता की समस्या है या इसके प्रबंधन की? क्या आप देश में एक साथ आने वाली बाढ़ और सूखे की समस्या को कम करने के उपाय सुझा सकते हैं? (इस पुस्तक में अध्याय 7 देखें)।



तालिका 3.1 : हिमालयी व प्रायद्वीपीय नदियों की तुलना

क्र. सं.

पक्ष

हिमालयी नदी

प्रायद्वीपीय नदी

1.

उद्गम स्थल

 हिम नदियों से ढके हिमालय पर्वत

प्रायद्वीपीय पठार व मध्य उच्चभूमि

2.

प्रवाह प्रवृत्ति

बारहमासी: हिमनद व वर्षा से जल प्राप्ति

मौसमी; मानसून वर्षा पर निर्भर

3.

अप्रवाह के प्रकार

पूर्ववर्ती व अनुवर्ती; मैदानी भाग में वृक्षाकार प्रारूप

अध्यारोपितपुनर्युवनित नदियाँ, अरीय व आयताकार प्रारूप बनाती हुई

4.

नदी की प्रकृति

लंबा मार्गउबड़-खाबड़ पर्वतों से गुजरती नदियाँअभिशीर्ष अपरदन व नदी  अपहरणमैदानों में जल मार्ग बदलनातथा विसर्प बनाना

सुसमायोजित घाटियों के साथ छोटेनिश्चित मार्ग

5.

जलग्रहण क्षेत्र

बहुत बड़ी द्रोणी

अपेक्षाकृत छोटी द्रोणी

6.


नदी की आयु

युवाक्रियाशील व घाटियों को गहरा करना

प्रवणित परिच्छेदिका वाली प्रौढ़ नदियाँजो अपने आधार तल जा पहुँची हैं।

क्या एक द्रोणी की जल-आधिक्य को जल की कमी वाली द्रोणियों में स्थानांतरित करके इस समस्या को समाप्त अथवा कम किया जा सकता है? क्या हमारे देश में नदियों की द्रोणियों को जोड़ने संबंधी कोई योजना बनाई गई है?

क्या आपने समाचार-पत्रों में नदियों को आपस में जोड़ने के बारे में पढ़ा है? क्या आप समझते हैं कि मात्र नहर बनाकर गंगा नदी का पानी प्रायद्वीपीय नदियों में स्थानांतरित किया जा सकता है? मुख्य समस्या क्या है? इसी पुस्तक के दूसरे अध्याय को देखें और धरातल के ऊबड़-खाबड़ होने से उत्पन्न कठिनाइयों को जानें। मैदानी क्षेत्रों से पठारी क्षेत्र में जल कैसे उठाया जा सकता है? क्या उत्तर भारत की नदियों में पर्याप्त जलाधिक्य है, जिसे स्थायी तौर पर स्थानांतरित किया जा सकता है? इस पूरे मुद्दे पर वाद-विवाद का आयोजन करें व एक लेख तैयार करें। नदी जल उपयोग से संबंधित निम्नलिखित समस्याओं को आप किस प्रकार क्रम देते हैं?

(i) पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध न होना;

(ii) नदी जल प्रदूषण;

(iii) नदी जल में गाद;

(iv) ऋतुवन जल का असमान प्रवाह;

(v) राज्यों के बीच नदी जल-विवाद;

(vi) मध्य धारा की ओर बस्तियों के विस्तार के कारण नदी वाहिकाओं का सिकुड़ना।

नदियाँ प्रदूषित क्यों हैं? क्या आपने शहरों के गंदे पानी को नदियों में गिरते देखा है? औद्योगिक कूड़ा-करकट कहाँ डाला जाता है? बहुत से श्मशान घाट नदी किनारे हैं और कई बार मृत शरीरों को नदियों में डाल दिया जाता है। कुछ त्योहारों पर फूलों और मूर्तियों को नदियों में डुबो दिया जाता है। बड़े पैमाने पर स्नान व कपड़े धोना भी नदी जल को प्रदूषित करता है। नदियों को प्रदूषण मुक्त कैसे किया जा सकता है? क्या आपने गंगा एक्शन प्लान और दिल्ली में यमुना सफाई अभियान के विषय में पढ़ा है? नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु योजनाओं पर सामग्री एकत्र करें व इस सामग्री को एक लेख के रूप में व्यवस्थित करें।

अध्यापक निम्नलिखित उदाहरणों की व्याख्या कर सकते हैं :

• पेरियार दिक्परिवर्तन (Diversion) योजना;

• इंदिरा गाँधी नहर परियोजना;

• कुर्नूल-कुडप्पा नहर;

• व्यास-सतलुज लिंक नहर;

• गंगा-कावेरी लिंक नहर।

Popular Posts

आंकड़े – स्रोत और संकलन Chapter 1 Class 12 Geography Practical File (Hindi Medium)

Click Below for Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) NEXT Chapter Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण Open Chapter as Pdf Related Video  कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें?   How to prepare practical file for class 12 geography? You Can Also Visit...   Class 9 Social Science Chapter wise Solution   Class 10 Social Science Chapter wise Solution   Class 11 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Class 12 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Motivational Stories

Class 12 Geography Maps Solution

Ø Fill up the following Chapter wise Topics on Blank World Political Map CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 4 Primary Activities Areas of subsistence gathering Major areas of nomadic herding of the world Major areas of commercial livestock rearing Major areas of extensive commercial grain faming Major areas of mixed farming of the World CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 7 Transport, Communication and Trade Terminal Stations of  transcontinental railways Terminal Stations of  Trans-Siberian  transcontinental railways  Terminal Stations of  Trans Canadian  railways Terminal Stations of Trans-Australian Railways Major Sea Ports : Europe: North Cape, London, Hamburg North America: Vancouver, San Francisco, New Orleans South America: Rio De Janeiro, Colon, Valparaiso Africa: Suez and Cape Town Asia: Yokohama, Shanghai, Hong Kong, Aden, Karachi, Kolkata Australia: Perth, Sydney, Melbourne Major Airports: Asia: Tokyo, Beijing, Mumbai, Jeddah, Aden Africa:...

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography?

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? Chapter 1 आंकड़े – स्रोत और संकलन (Hindi Medium) Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण (Hindi Medium) Chapter 3 आंकड़ों का आलेखी निरूपण (Hindi Medium) Chapter 4 स्थानिक सूचना प्रौद्योगिकी (Hindi Medium) How to prepare practical file for class 12 geography? Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) Chapter 2 Data Processing (English Medium) Chapter 3 Graphical Representation of Data (English Medium) Chapter 4 Spatial Information Technology (English Medium) Click Below for Class 12th Geography Practical Paper - Important Question Class 12 Geography Practical Sample Paper Related Video कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? Click Below for How to prepare class 11th Geography Practical file (English Medium) You Can Also Visit  Class 9 Social Science Chapter Wi...

5000+ Geography Questions

Class 9 Geography Maps, Class 11Geography Maps

Visit and Subscribe My YouTube Channel  " Ultimate Geography " Follow me on Facebook  " Abhimanyu Dahiya "   Join My Telegram Group " Ultimate Geography "    Save  💦 Water  , Save Environment,  Save  Earth, Save Life. 💦 जल  है तो कल है।  💦 जल  ही जीवन है। You Can Also Visit  Do You Know Search Me Online Using Keywords  #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography