Skip to main content

Class 12 Geography Model Test Paper - 1

Q 1 बिग इंच पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है ? (1)

(a) दूध

(b) जल

(c) तरलीकृत पेट्रोलियम गैस

(d) पेट्रोलियम

Ans. (d) पेट्रोलियम

Q 2 निम्नलिखित में से कौन – सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है ? (1)


(a) यात्रियों से विवरण

(b) प्राचीन मानचित्र

(c) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने

(d) प्राचीन महाकाव्य

Ans. (c) चंद्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने

Q 3 निम्नलिखित में से किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सर्वाधिक है ? (1)

(a) लातविया

(b) जापान

(c) संयुक्त अरब अमीरात

(d) फ्रांस

(e) Ans. (a) लातविया

Q 4 निम्नलिखित क्रियाकलापों में से कौन – सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है ? (1)

(a) खेती

(b) बुनाई

(c) व्यापार

(d) आखेट

Ans. (c) व्यापार

Q 5 निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में संग्रहण प्रचलित नहीं है ? (1)


(a) उत्तरी कनाडा

(b) उत्तरी यूरेशिया

(c) दक्षिणी चिली

(d) दक्षिणी अफ्रीका

Ans. (d) दक्षिणी अफ्रीका

रिक्त स्थान भरें (6 – 7)

Q 6 सहारा मरुस्थल में ________________ पशु पाले जाते हैं। (1)

Ans. भेड़, बकरी और ऊंट

Q 7 वे काम जिन में उच्च परिमाण और स्तर वाले अन्वेषण सम्मिलित होते हैं _____________कहलाते हैं।

दिए गए कथन सत्य अथवा असत्य बताएं। (1)


Ans. पंचम क्रियाकलाप

Q 8 पुरुष कार्यशील जनसंख्या के चयनित प्रवास ने संयुक्त अरब अमीरात के लिंगानुपात को निम्न किया है। (सत्य / असत्य) (1)

Ans. सत्य

Q 9 एशिया में लिंग अनुपात निम्न है। (सत्य / असत्य) (1)

Ans. सत्य

Q 10 चलवासी चरवाहों द्वारा मौसमी स्थानान्तरण को ऋतु प्रवास कहते हैं। (सत्य / असत्य) (1)

Ans. सत्य

Q 11 मानव भूगोल के कुछ क्षेत्रों के नाम बताइए। (2)

Ans. आर्थिक भूगोल, राजनीतिक भूगोल, ऐतिहासिक भूगोल, सामाजिक भूगोल, जनसंख्या भूगोल आदि।

Q 12 जनसंख्या के वितरण को प्रभावित करने वाले दो भौगोलिक कारकों का उल्लेख कीजिए। (2)

Ans. जल की उपलब्धता, भूभाग, जलवायु, उपजाऊ मृदा आदि।

Q 13 मानव विकास अवधारणा के अंतर्गत समता से आप क्या समझते हैं? (3)

Ans. समता:- समता का अर्थ है – संसाधनों तक प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच अर्थात् लोगों को धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान व आय के भेदभाव के बिना अवसर उपलब्ध हों।

Q 14 स्वच्छंद उद्योग पर संक्षिप्त नोट लिखिए। (3)

Ans. वे उद्योग जो विविध उद्योगों से प्राप्त कल – पुर्जों को जोड़कर कोई विशेष ईकाई या मशीन या उपकरण बनाते हैं, स्वछन्द उद्योग (Foot Loose Industries) कहलाते हैं। ये प्रदूषण नहीं फैलाते हैं क्योंकि इन उद्योगों में विभिन्न क्षेत्रों से बनकर आए पुर्जे जोड़े जाते हैं। जैसे – कंप्यूटर बनाना, मोबाइल बनाना, टीवी बनाना आदि। इन उद्योगों की अवस्थिति केवल सड़क मार्गों द्वारा पहुंच पर निर्भर करती है।