Skip to main content

Class 12 Geography Model Test Paper - 2

Q 1 निम्नलिखित में से कौनसा भारत का सबसे बड़ा भाषाई समूह है? Which one of the following is the largest linguistic group of India? (1)

(a) चीन तिब्बती Sino - Tibetan

(b) भारतीय आर्य Indo-Aryan

(c) ऑस्ट्रिक Dravidian

(d) द्रविड़ Austric

Ans. (b) भारतीय आर्य Indo-Aryan

Note – भारतीय भाषाओं को चार मुख्य भाषा परिवारों में वर्गीकृत किया जाता है :-

1. भारतीय यूरोपीय भाषा परिवार (आर्य) – 73 % जनसंख्या की भाषा (भारत में विशालतम भाषाई समूह)

2. द्रविड़ भाषा परिवार (द्रविड़) – 20 % जनसंख्या की भाषा

3. आग्नेय या आस्ट्रिक भाषा परिवार (निषाद) – 1.38 % जनसंख्या की भाषा

4. चीनी – तिब्बत भाषा परिवार (किरात) – 0.85 % जनसंख्या की भाषा

Q 2 निम्नलिखित में से भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में साक्षरता दर सबसे अधिक है? Which one of the following Union Territories of India has the highest literacy rate? (1)

(a) लक्षद्वीप Lakshadweep

(b) चंडीगढ़ Chandigarh

(c) पुदुच्चेरी Puducherry

(d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह Andaman and Nicobar Islands

Ans. (a) लक्षद्वीप Lakshadweep

Note - CENSUS 2011 के अनुसार भारत में केरल में साक्षरता दर सर्वाधिक 93.91 % है, दूसरे स्थान पर लक्षद्वीप 92.28% तथा तीसरे स्थान पर मिजोरम 91.58% है। केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे अधिक साक्षरता दर लक्षद्वीप की 92.28 % है, दूसरे स्थान पर दमन और दीव 87.07%, तीसरे स्थान पर पुदुचेरी 86.55%, चौथे स्थान पर चण्डीगढ़ 86.43%, पाँचवे स्थान पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (NCT of Delhi) 86.34%, छठे स्थान पर अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह 86.27% तथा साँतवे स्थान पर दादरा और नगर हवेली 77.65% है।


Q 3 निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक नदी तट पर स्थित नहीं है? Which one of the following towns is not located on a river bank? (1)

(a) आगरा Agra

(b) भोपाल Bhopal

(c) वाराणसी Varanasi

(d) मथुरा Mathura

Ans. (b) भोपाल Bhopal

Q 4 विश्व के निम्नलिखित देशों में से किस समूह में गेहूं और चावल के HYV विकसित किए गए थे? In which of the following group of countries of the world, HYVs of wheat and rice were developed? (1)

(a) जापान और ऑस्ट्रेलिया Japan and Australia

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान USA and Japan

(c) मेक्सिको और फिलीपींस Mexico and Philippines

(d) मेक्सिको और सिंगापुर Mexico and Singapore

Ans. (c) मेक्सिको और फिलीपींस Mexico and Philippines

Q 5 निम्नलिखित में से किस नदी में देश में सबसे अधिक पुनःपूर्ति योग्य भूजल संसाधन है? Which one of the following rivers has the highest replenish able ground water resource in the country? (1)

(a) सिंधु The Indus

(b) ब्रह्मपुत्र The Brahmaputra

(c) गंगा The Ganga

(d) गोदावरी The Godavari

Ans. (c) गंगा नदी बेसिन में (170.99 घन कि.मी.)

Q 6 भारत में, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम राज्यों में ग्रामीण आबादी का प्रतिशत बहुत अधिक है। In India, states of Himachal Pradesh, Odisha, U.P., Bihar and Sikkim have very high percentage rural population. (सत्य / असत्य) (True / False) (1)

Ans. सत्य / True

Note - 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 640,867 गाँव हैं जिनमें से 597,608 (93.2 प्रतिशत) गाँव बसे हुए हैं। हालांकि, पूरे देश में ग्रामीण आबादी का वितरण एक समान नहीं है। बिहार और सिक्किम जैसे राज्यों में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत बहुत अधिक है। गोवा और महाराष्ट्र राज्यों की कुल आबादी के आधे से कुछ ही अधिक लोग गांवों में रहते हैं।

Q 7 हरियाणा राज्य का भारत में मानव विकास सूचकांक में सर्वोच्च स्थान है। The state of Haryana has highest rank in the Human Development Index in India. (सत्य / असत्य) (True / False) (1)

Ans. असत्य / False

Note – हरियाणा का मानव विकास सूचकांक वर्ष 2011 के अनुसार 0.552 HDI Value के साथ भारत में 9th स्थान है। जबकि सर्वोच्च स्थान पर केरल है जिसकी HDI Value 0.790 तथा HDI Rank 1 है।

Q 8 पिछले 40 वर्षों में भारत में वनों का अनुपात बढ़ने का कारण वन विकास हेतु निर्धारित अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि है। The reason for the increase in the proportion of forests in India in the last 40 years is the increase in the notified area demarcated for forest growth. (सत्य / असत्य) (True / False) (1)

Ans. सत्य / True

Note - वन क्षेत्र में वृद्धि, देश में वन आवरण में वास्तविक वृद्धि के बजाय वन के अंतर्गत सीमांकित क्षेत्र में वृद्धि के कारण हो सकती है। यद्यपि पिछले कुछ वर्षों में वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयासों के कारण भी वनावरण में वृद्धि हुई है।

Q 9 ______________ राज्य को अधिकतम संख्या में अप्रवासी प्राप्त होते हैं। (पंजाब / बिहार/ महाराष्ट्र) _______________state receives maximum number of immigrants. (Panjab / Bihar / Maharastra) (1)

Ans. महाराष्ट्र / Maharastra

Q 10 देश में उपयोग होने वाले कुल जल का सर्वाधिक अनुपात किस क्षेत्र में है ? The highest proportion of the total water used in the country is in which the sector? (1)

Ans. सिंचाई

Note - भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहाँ की लगभग 65% जनसंख्या कृषि कार्यों में लगी है। भारत में धरातलीय जल का 89% तथा भौम जल का 92% हिस्सा सिंचाई में प्रयुक्त किया जाता है।

Q 11 कृषि क्षेत्र में भारतीय श्रमिकों का सबसे बड़ा हिस्सा है।' व्याख्या करें। The agricultural sector has the largest share of Indian workers." Explain. (2)

Ans. भारत में वर्ष 1991 में किसानों की संख्या 38.41% थी जो अब घट कर 31.71% रह गई है। यद्यपि भारत की व्यावसायिक संरचना के अनुसार जनसंख्या का अधिकांश भाग आज भी प्राथमिक क्रियाओं, खासकर कृषि क्षेत्र में लगा हुआ है। इसका मुख्य कारण कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का अधिक होना है तथा विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सीमित होना हैं। तृतीयक क्षेत्र में यद्यपि रोजगार बढ़ रहे हैं, लेकिन वहाँ केवल शिक्षित श्रमिकों को ही अधिक अवसर प्राप्त होते हैं। इन्हीं कारणों से आज भी भारत की व्यावसायिक संरचना में कृषि क्षेत्र का प्रभुत्व है। वर्ष 1991 के अनुसार 66.85% (किसान और कृषि श्रमिक) कामगार कृषि क्षेत्र में ही लगे हुए हैं।

Q 12 भारत के अधिकांश उत्तरी राज्यों में मानव विकास के निम्न स्तर के दो कारण बताइए। Give two reasons for low levels of Human Development in most of the Northern States of India. (2)

Ans. उत्तरी भारत के अधिकांश राज्यों, जैसे – बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान आदि में मानव विकास का स्तर निम्न मिलता है। जिसके प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं:-

1. राज्यों का विशाल आकार।

2. अधिकांश राज्यों में जनसंख्या का अत्यधिक होना।

3. भौगोलिक विविधता, जैसे – राजस्थान में मरुस्थल का होना, बिहार और असम में हर वर्ष बाढ़ आना आदि तथा जलवायुविक दशाओं के कारण जीवन में समस्याओं का आना।

4. पुरुषवादी सोच।

5. महिला साक्षरता की कमी।

Q 13 शहर बहु-कार्यात्मक क्यों हो जाते हैं? Why do the cities become multi-functional? (3)

Ans. किसी भी शहर या नगर में अनेक प्रशासनिक, व्यावसायिक एवं औद्योगिक कार्य किए जाते हैं। शहर अनेक शैक्षिक संस्थानों के साथ – साथ रिहायशी स्थलों, धार्मिक केंद्रों, सांस्कृतिक और मनोरंजन स्थलों के केंद्र होते हैं। जैसे – उदाहरण के लिए सोनीपत का सुभाष चौक एवं कच्चे क्वार्टर व्यापारिक क्षेत्र हैं, जबकि रेलवे जंक्शन एवं बस स्टेंड परिवहन के केंद्र हैं, कोर्ट परिसर, प्रशासनिक गतिविधियों के केंद्र बिन्दु हैं। 23 सेक्टर एवं मॉडल टाउन क्षेत्र प्रमुख रिहायशी क्षेत्र हैं। कुछ क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्रों के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार नगर बहुप्रकार्यात्मक होते हैं तथा एक प्रकार्य वाले नगर की कल्पना नहीं की जा सकती है।

Q 14 'बंजर भूमि' और 'कृषि योग्य व्यर्थ भूमि के बीच अंतर करें। Differentiate between barren wasteland' and 'culturable wasteland'. (3)

Ans. बंजर भूमि में पहाड़ी चट्टानें, सूखी और मरुस्थलीय भूमि शामिल होती है, जबकि वह भूमि जिस पर कृषि की जा सकती है लेकिन उस पर कृषि नहीं हो रही है, कृषि योग्य व्यर्थ भूमि कहलाती है।

Popular Posts

आंकड़े – स्रोत और संकलन Chapter 1 Class 12 Geography Practical File (Hindi Medium)

Click Below for Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) NEXT Chapter Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण Open Chapter as Pdf Related Video  कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें?   How to prepare practical file for class 12 geography? You Can Also Visit...   Class 9 Social Science Chapter wise Solution   Class 10 Social Science Chapter wise Solution   Class 11 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Class 12 GEOGRAPHY Chapter wise Solution   Motivational Stories

Class 12 Geography Maps Solution

Ø Fill up the following Chapter wise Topics on Blank World Political Map CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 4 Primary Activities Areas of subsistence gathering Major areas of nomadic herding of the world Major areas of commercial livestock rearing Major areas of extensive commercial grain faming Major areas of mixed farming of the World CLICK HERE FOR VIDEO MAPS SOLUTION Ch. 7 Transport, Communication and Trade Terminal Stations of  transcontinental railways Terminal Stations of  Trans-Siberian  transcontinental railways  Terminal Stations of  Trans Canadian  railways Terminal Stations of Trans-Australian Railways Major Sea Ports : Europe: North Cape, London, Hamburg North America: Vancouver, San Francisco, New Orleans South America: Rio De Janeiro, Colon, Valparaiso Africa: Suez and Cape Town Asia: Yokohama, Shanghai, Hong Kong, Aden, Karachi, Kolkata Australia: Perth, Sydney, Melbourne Major Airports: Asia: Tokyo, Beijing, Mumbai, Jeddah, Aden Africa: Johannesburg & Nairobi E

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography?

कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? Chapter 1 आंकड़े – स्रोत और संकलन (Hindi Medium) Chapter 2 आंकड़ों का प्रक्रमण (Hindi Medium) Chapter 3 आंकड़ों का आलेखी निरूपण (Hindi Medium) Chapter 4 स्थानिक सूचना प्रौद्योगिकी (Hindi Medium) How to prepare practical file for class 12 geography? Chapter 1 Data – Its Source and Compilation (English Medium) Chapter 2 Data Processing (English Medium) Chapter 3 Graphical Representation of Data (English Medium) Chapter 4 Spatial Information Technology (English Medium) Click Below for Class 12th Geography Practical Paper - Important Question Class 12 Geography Practical Sample Paper Related Video कक्षा 12 भूगोल की प्रैक्टिकल फाइल कैसे तैयार करें? How to prepare practical file for class 12 geography? Click Below for How to prepare class 11th Geography Practical file (English Medium) You Can Also Visit  Class 9 Social Science Chapter Wise S

5000+ Geography Questions

Class 9 Geography Maps, Class 11Geography Maps

Visit and Subscribe My YouTube Channel  " Ultimate Geography " Follow me on Facebook  " Abhimanyu Dahiya "   Join My Telegram Group " Ultimate Geography "    Save  💦 Water  , Save Environment,  Save  Earth, Save Life. 💦 जल  है तो कल है।  💦 जल  ही जीवन है। You Can Also Visit  Do You Know Search Me Online Using Keywords  #Abhimanyusir #AbhimanyuDahiya #UltimateGeography Abhimanyu Sir Abhimanyu Dahiya Ultimate Geography