Skip to main content

भारतीय मानक समय का निर्धारण कैसे किया जाता है? How is Indian Standard Time determined?

भारत का देशांतरीय विस्तार 68° 7' पूर्व से 97° 25' पूर्व के बीच लगभग 30° में है। इतने बड़े देशांतरीय विस्तार के कारण भारत के पूर्वी सिरे अरुणाचल प्रदेश और भारत के पश्चिमी सिरे गुजरात के सौराष्ट्र के मध्य लगभग 2 घंटे का समय अंतराल मिलता है। इस समय अंतराल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पास और भारत के लगभग मध्य से गुजरने वाली देशांतर रेखा (82° 30' पूर्व) को भारत का मानक मध्याहन माना गया है। इस रेखा से भारतीय मानक समय (आईएसटी) की स्थापना 1 सितंबर 1947 को की गई थी। Indian Standard Time, अंतरराष्ट्रीय मानक समय ग्रीनविच मीन टाइम (जीएमटी) से साढ़े पांच घंटे आगे (5:30+) है। जीएमटी (GMT) का निर्धारण इंग्लैंड के ग्रीनविच में स्थित रॉयल ऑब्जर्वेटरी (0° देशांतर / प्रधान मध्याहन रेखा) से किया जाता है। यानी इंग्लैंड में जिस समय दोपहर के 12 बजते हैं, तब भारत में शाम के साढ़े पांच बजे होते हैं। इसी तरह दुनिया के बाकी सभी देशों का समय भी निर्धारित किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय समय का निर्धारण कैसे किया जाता है? How is International Time determined?
The longitudinal extension of India is about 30° between 68° 7' East to 97° 25' East. Due to such a large longitudinal extension, there is a time gap of about 2 hours between Arunachal Pradesh, the eastern tip of India, and Saurashtra, Gujarat, the western tip of India. Looking at this time gap, the longitude line (82° 30' East) passing near Prayagraj in Uttar Pradesh and almost the middle of India has been considered as the standard meridian of India. The Indian Standard Time (IST) was established from this line on 1 September 1947. Indian Standard Time is five and a half hours ahead (5:30+) of Greenwich Mean Time (GMT), the international standard time. GMT is determined from the Royal Observatory (0° longitude / prime meridian) located in Greenwich, England. That is, when it is 12 noon in England, it is 5.30 pm in India. Similarly, the time of all other countries of the world is also determined.