1)
“मानव, अपने वातावरण की उपज” यह किस विद्वान का कथन है ? (1)
(a) फ्रेडरिक रेटजेल (Friedrich Ratzel) (b) कुमारी एलन
चर्चिल सेम्पल (Ellen Churchill Semple)
(c) पाल विडाल डी ला
ब्लांश (Vidal
De La Blanche) (d) इरेस्थानिज
(Eratosthenes)
2)
निम्नलिखित में से कौन
- सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्यक्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है? (1)
(a) मानव बुद्धिमता
(b) प्रौद्योगिकी (c)
लोगों के अनुभव (d) मानवीय भाईचारा
3)
निम्नलिखित में से
किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है? (1)
(a) अफ्रीका (b) एशिया (c) उत्तर अमेरिका (d) दक्षिण अमेरिका
4)
निम्नलिखित में से दिशा के आधार पर आंतरिक प्रवास की कौन
– सी धारा पुरुष प्रधान धारा है? (1)
(a) गाँव
से गाँव को प्रवास (Rural to Rural) (b) गाँव से शहर को
प्रवास (Rural to Urban)
(c) शहर
से गाँव को प्रवास (Urban to Rural) (d) शहर से शहर को प्रवास
(Urban to Urban)
5)
निम्नलिखित में से किस देश में जनसंख्या वृद्धि दर
ऋणात्मक है? (1)
(a) लाइबेरिया (b) नाइजीरिया (c) लैटविया (d) रवांडा
6)
निम्नलिखित में से कौन – सी एक जनांकिकीय
संक्रमण (Demographic Transition) सिद्धांत
की दूसरी अवस्था की विशेषता है? (1)
(a) जन्म-दर और मृत्यु-दर दोनों ही उच्च
(b) उच्च जन्म-दर और निम्न मृत्यु-दर
(c) प्रजनन दर
धीरे-धीरे कम होने लगती है (d) जन्म-दर,
मृत्यु-दर से नीची
7)
आयु के आधार पर
जनसंख्या का कौन – सा वर्ग अर्जक जनसंख्या है? (1)
(a) 0 से 14 वर्ष (b) 15 से
59 वर्ष (c) 60 वर्ष से अधिक (d) उपरोक्त सभी
8)
मानव विकास
सूचकांक के आधार पर के आधार पर निम्नलिखित देशों में से किस का स्तर उच्च है ? (1)
(a) बेल्जियम
(b) भारत (c) नाइजीरिया (d) उपरोक्त सभी
9) मत्स्य पालन किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है ? (1)
(a) प्राथमिक
क्रिया (b) द्वितीयक क्रिया (c) तृतीयक क्रिया (d) चतुर्थक क्रिया
10) अलास्का,
कनाडा और ग्रीनलैन्ड की प्रमुख आखेटक और संग्राहक जनजाति कौन – सी है? (1)
(a) पिग्मी (b) पिंटुपी (c) एस्किमो
(इनुइट) (d) इन्नू
11) दक्षिण अफ्रीका का प्रमुख वाणिज्य
पशुधन पालन का क्षेत्र कौन – सा है? (1)
(a) डाउंस प्रदेश (b) वेल्ड
प्रदेश (c) प्रेयरी प्रदेश (d) स्टेपीज प्रदेश
12) आर्कटिक
के ध्रुवीय क्षेत्रों में चलवासी पशुपालक निम्नलिखित में से कौन – से पशु पालते
हैं ? (1)
(a) लामा (b) गधे एवं घोड़े (c) याक (d) रेंडियर
13) निम्नलिखित में से कौन – सा एक राजस्थान का ऋतु
प्रवास (Transhumance) करने वाला समुदाय है? (1)
(a) गद्दी (b) गुज्जर – भोटिया (c) गुज्जर – बक्करवाल (d) राइका
14) स्थानान्तरी
कृषि (झूम
या झूमिंग खेती) को मेक्सिको एवं मध्य अमेरिका में किस नाम से जाना जाता है? (1)
(a) मसोले (b) मिल्पा (c) लदांग (d) रे
15) दक्षिणी
अमेरिका के पम्पास प्रदेश में सैंकड़ों किलोमीटर लंबे पशु बाड़ों क्या कहलाते हैं? (1)
16) (a) कोनुको (b) एस्टेनशिया (c) फेजेंडा (d) रैंच
17) भारत
में हर साल लगभग कितने विदेशी पर्यटक आते हैं? (1)
(a) 26
लाख (b) 6 लाख (c) 26 हजार (d) 26 करोड़
18) वे
काम जिनमें उच्च परिमाण और स्तर वाले अन्वेषण सम्मिलित होते हैं,
कहलाते हैं :- (1)
(a) पंचम
क्रियाकलाप (b) द्वितीयक क्षेत्र (c) तृतीयक क्षेत्र (d) चतुर्थक क्रियाकलाप
19) पूर्वोत्तर
भारत का प्रमुख सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी उद्योग (SUNRISE
INDUSTRY) केंद्र
कौन – सा है? (1)
(a) नोएडा (b) इंदौर (c) भुवनेश्वर (d) गोवाहटी
20) निम्नलिखित
में से कौन – सा एक सुमेलित नहीं है ? (1)
(a) सकेंद्रित
बस्तियाँ (CONCENTRATED
SETTLEMENT)
(b) प्रकीर्ण बस्तियाँ (DISPERSED SETTLEMENT)
(c) एकत्रित
बस्तियाँ (AGGLIMERATED SETTLEMENT)
(d) नाभिक
या नयषिटत बस्तियाँ (NUCLEATED SETTLEMENT)
21) भारत
में दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य निम्नलिखित में से कौन – सा है? (1)
(a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) बिहार (d) पश्चिम बंगाल
22) भारत
के नगरीयकरण के इतिहास में किस वर्ष को जनांकिकीय विभाजक वर्ष कहा जाता है? (1)
(a) 1921 (b) 1931(c) 1951 (d) 1971
23) सन
2011 की जनगणना
के अनुसार निम्न में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है ? (1)
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र (c) केरल
(d) गोवा
24) भारत
के किस राज्य में सर्वाधिक आप्रवासी OR सर्वाधिक प्रवासी आते हैं ? (1)
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गोवा
25) मानव
विकास की अवधारणा का प्रतिपादन करने वाले अर्थशास्त्री डॉ. महबूब – उल – हक का
संबंध किस देश से है? (1)
(a) भारत (b) नेपाल (c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
26) निम्नलिखित
में से किस स्थान पर प्रकीर्ण बस्तियाँ अपेक्षित हैं? (1)
(a) गंगा सतलुज मैदान (b) कवान्टो मैदान (c) इरावदी मैदान (d) मालवा
पठार
27) निम्नलिखित
में से कौन – सा नगर किसी नदी किनारे स्थित नहीं है? (1)
(a) लखनऊ (b) पटना (c) भोपाल
(d) आगरा
28) निम्नलिखित
में से कौन – सा एक नव नगर है? (1)
(a) चण्डीगढ़
(b) कुरुक्षेत्र (c) रोहतक (d) अंबाला कैंट
29) निम्नलिखित
में से किस एक का प्रयोग वर्षा जल संग्रहण में नहीं किया जाता है? (1)
(a) धोरा (b) टाँका (c) खादीन (d) रैंच
30) निम्नलिखित
में से कौन – सा एक कथन असत्य है?
(1)
(a) ‘हरियाली’ राज्य सरकार
द्वारा प्रवर्तित जल सम्भर विकास कार्यक्रम है।
(b) आंध्रप्रदेश में नीरू – मीरू तथा राजस्थान
में अरवारी पानी संसद कार्यक्रम जल सम्भर विकास कार्यक्रम हैं ।
(c) तमिलनाडु में किसी भी इमारत का निर्माण बिना
जल संरक्षण संरचना के नहीं किया जा सकता है ।
(d) जल वाहिकाओं के द्वारा धाराओं का रास्ता मोडकर खेतों में
सिंचाई करना गुल व कुल कहलाता है।
31) मानव
भूगोल को परिभाषित कीजिए। (2)
Ans.
भूगोल
की वह शाखा, जो मानवीय (Human) तथ्यों का भौगोलिक अध्ययन करती है, मानव भूगोल (HUMAN
GEOGRAPHY), कहलाती है। जैसे – मानव
बस्ती, कृषि, जनसंख्या, उद्योगों आदि का अध्ययन करना ।
32) प्रवास
को प्रभावित करने वाले प्रतिकर्ष कारक क्या हैं? (2)
Ans. वे
कारक जो किसी स्थान को छोड़ने को मजबूर करते हैं, प्रतिकर्ष कारक (PUSH FACTORS)
कहलाते हैं। जैसे – बेरोजगारी, रहन – सहन की निम्न दशाएं, महामारियाँ, प्रतिकूल
जलवायु, प्राकृतिक आपदाएं आदि।
33) ऊर्जा
के अपारम्परिक स्रोत कौन - से हैं ?
(2)
Ans. ऊर्जा
के अपारम्परिक स्रोतों में ज्वारीय ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, सौर ऊर्जा, पवन
ऊर्जा तथा बायो गैस या गौबर गैस आदि शामिल हैं।
34) गुल अथवा कुल क्या है? (2)
Ans. भारत के पश्चिमी
हिमालय के पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्रों में जल वाहिकाओं के द्वारा धाराओं का
रास्ता मोडकर खेतों में सिंचाई करना गुल अथवा कुल कहलाता है।
35) जनसंख्या
परिवर्तन को नियंत्रित करने वाले घटक कौन से हैं ? (3)
Ans. जन्म, मृत्यु और प्रवास
जन्म - किसी स्थान पर जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या से वहाँ की जनसंख्या बढ़ती है ।
मृत्यु - किसी क्षेत्र में होने वाली
मृत्यु से वहाँ की जनसंख्या में कमी आती है ।
प्रवास - किसी क्षेत्र से लोगों के
दूसरे क्षेत्र या प्रदेश में चले जाने से उदगम स्थान पर
जनसंख्या में कमी आती है, जबकि गंतव्य स्थान यानि जहाँ पर
लोग जाते हैं वहाँ की जनसंख्या बढ़ जाती है
।
36) लिंगानुपात
किसे कहते हैं ? भारत में बच्चों में घटते लिंगानुपात के दो कारण बताइए। (3)
Ans. जनसंख्या
में पुरूष और स्त्रियों के बीच अनुपात को लिंगानुपात (SEX
RATIO) कहते हैं । भारत में इसे
प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में,
स्त्रियों के अनुपात (की संख्या) में
व्यक्त (मापा) किया जाता है ।
जैसे – भारत में जनगणना 2011 के अनुसार लिंगानुपात 940 F /1000 M है।
1.
साक्षरता का निम्न स्तर
2.
पुत्र प्राप्ति की इच्छा
3. पुरुष
प्रधान समाज
4. कन्या भ्रूण
हत्या
37) भारत में गंदी बस्तियों की तीन
समस्याओं का वर्णन कीजिए। (3)
Ans.
अवैध रूप से बसी, गैर
क़ानूनी, अत्यधिक भीड़ – भाड वाली मानव बस्तियाँ, गंदी बस्तियाँ कहलाती हैं ।
धारावी
(मुंबई), एशिया की
सबसे बड़ी मलिन बस्ती है ।
1.
इसमें
जमीन का मालिक भू स्वामी नहीं होता है बल्कि जमीन पर उनका गैर क़ानूनी कब्जा
होता है ।
2.
इन
बस्तियों में आवासीय दशाएँ अत्यंत निम्न होती हैं ।
3.
इनमें गलियाँ
अत्यंत तंग होती हैं । इनमें मकान कच्चे, एवं छोटे होते हैं ।
4.
इन
बस्तियों में शुद्ध हवा, पानी, शौचालय आदि की कमी होती है ।
5.
इनमें
बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ होती है । इनमें अधिकतर निम्न आय वाले लोग रहते हैं ।
38) नाभिकीय ऊर्जा क्या है ? भारत के प्रमुख नाभिकीय ऊर्जा
केंद्रों का वर्णन कीजिए । (3)
Ans.
नाभिकीय ऊर्जा अथवा
परमाणु ऊर्जा (Nuclear Energy), परमाणु के आणुओं की संरचना बदलने (नाभकीय संलयन या विखण्डन) से प्राप्त होती है । इस क्रिया में आणुओं की संरचना बदलने से मुक्त
हुई ऊर्जा से परमाणु विद्युत प्राप्त की जाती है । परमाणु अथवा आणविक ऊर्जा के
मुख्य अवयव यूरेनियम और थोरियम व बोरियम हैं ।
भारत के प्रमुख परमाणु विद्युत केंद्र
1. नरोरा (UP), 2. रावतभाटा (राजस्थान), 3. काकरापारा (गुजरात) 4. तारापुर (महाराष्ट्र), 5. कैंगा (कर्नाटक), 6. कलपक्कम (TN)
39) चतुर्थक क्रियाकलापों / सेवाओं का अर्थ स्पष्ट करते हुए इन सेवाओं से
जुड़ी नूतन प्रवृतियों का उल्लेख कीजिए । अथवा भारत
में अत्यंत ऊष्ण एवं शुष्क तथा अत्यंत शीत व आर्द्र प्रदेशों में जनसंख्या का
घनत्व निम्न है, इस
कथन के अनुसार जनसंख्या के वितरण में जलवायु की भूमिका को स्पष्ट कीजिए। (5)
Ans.
1.
आर्थिक क्रियाओं का अति विशिष्ट
वर्ग जिसमें उच्च बौद्धिक व्यवसाय, जैसे – चिन्तन, शोध और विकास के
विचार, शिक्षा एवं सूचना आदि शामिल होते हैं, चतुर्थक क्रियाकलाप
कहलाते हैं ।
2.
विश्व के अति विकसित एवं समृद्ध
देशों में आधे से अधिक कर्मी इसी प्रकार के ज्ञानोंमुखी कार्यों में लगे हुए हैं
।
3.
इन व्यवसायों में वेतन उच्च
होता है ।
4.
इन व्यवसायों में लगे व्यक्ति अपनी
कंपनी पदोन्नति के अवसर का लाभ लेने के लिए जल्दी – जल्दी बदलते रहते हैं ।
5.
सूचना प्रौद्योगिकी के विकास से इन
क्रियाकलापों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं ।
6.
ये क्रियाकलाप अनुसंधान और विकास
पर केन्द्रित होते हैं ।
7.
इनमें बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के
CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), म्यूचुअल फण्ड के प्रबन्धक, परामर्शदाता,
सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि शामिल किए जाते हैं ।
8.
ये क्रियाकलाप किसी प्रकार के
संसाधनों, पर्यावरण, भौगोलिक दशाओं तथा बाजार आदि के द्वारा नियंत्रित नहीं होती हैं ।
9.
इन
क्रियाकलापों की नूतन प्रवृतियों में बाह्यस्रोतन, आँकड़ा प्रबंधन, चिकित्सा
पर्यटन आदि शामिल हैं ।
अथवा
जनसंख्या घनत्व :- जनसंख्या
घनत्व (Populat।on Dens।ty) का अर्थ है – प्रति वर्ग किलोमीटर के आधार पर
जनसंख्या का वितरण । इसे व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर में मापा जाता है
। भारत का औसत जनसंख्या जनसंख्या घनत्व 2011 की जनगणना के अनुसार 382 व्यक्ति
व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है ।
जनसंख्या
घनत्व का वितरण :- जनसंख्या
उन स्थानों पर रहना पसंद करती है जो सामान्यत मैदान होते हैं तथा वहाँ की जलवायु
जीवन के अनुकूल होती है । वहाँ पेयजल की सुविधा के साथ – साथ अन्य जीवन सम्बन्धी
आवश्यक तत्व विद्यमान होते हैं । यही कारण है कि विश्व की आधी जनसंख्या विश्व के
मात्र 5% भू भाग पर निवास करती है ।
जनसंख्या
घनत्व के आधार पर भारत को निम्नलिखित जनसंख्या घनत्व प्रदेशों में बाँटा जा सकता
है :-
अत्यधिक
जनसंख्या घनत्व वाले प्रदेश – वे
प्रदेश जहाँ पर जनसंख्या घनत्व 2000 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से अधिक होता है।
दिल्ली 11297,
चंडीगढ़ 9252, पुद्दुचेरी 2598, लक्षद्वीप 2013, दमन व दीव 2169
कारण :- अत्यधिक नगरीयकरण, प्रशासनिक केंद्र
होना, परिवहन के विकसित साधनों का होना, उद्योगों का विकसित स्वरूप ।
अधिक
जनसंख्या घनत्व वाले प्रदेश – वे
प्रदेश जहाँ पर जनसंख्या घनत्व 701 से 2000 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होता है। UP
823, केरल 859, बिहार 1102, WB 1029
कारण
:- गंगा – ब्रह्मपुत्र का उपजाऊ मैदान, चावल की
उत्तम कृषि, व अन्य बागवानी फसलों का होना ।
मध्यम
जनसंख्या घनत्व वाले प्रदेश – वे
प्रदेश जहाँ पर जनसंख्या घनत्व 501 से 700 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होता है। पंजाब
550,
हरियाणा 555, दादरा नगर हवेली 698
कारण
:- उपजाऊ मैदान, उन्नत कृषि, नगरीयकरण व
औद्योगिककरण आदि ।
कम
जनसंख्या घनत्व वाले प्रदेश – वे
प्रदेश जहाँ पर जनसंख्या घनत्व 301 से 500 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होता है। गुजरात
व आंध्रप्रदेश 308, कर्नाटक 319, त्रिपुरा 350, महाराष्ट्र 365, असम 397, झारखंड 414
कारण
:- पर्वतीय,
पठारी, रेतीला धरातल, उपजाऊ मिट्टी का अभाव, विस्तृत क्षेत्रों पर वन्य क्षेत्रों
का होना, यातायात साधनों की कमी, रोजगार के साधनों की कमी आदि ।
अति
कम जनसंख्या घनत्व वाले प्रदेश – वे
प्रदेश जहाँ पर जनसंख्या घनत्व 300 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होता है। अरुणाचल
प्रदेश 17,
अंडमान – निकोबार द्वीप समूह 46, मिजोरम 52,सिक्किम 86, नागालैंड
119, HP 123, J&K 124,मेघालय 132, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड
189, राजस्थान 201, मध्य प्रदेश 236, उड़ीसा
269
कारण
:- बर्फीले क्षेत्र, पर्वतीय व पठारी धरातल, उपजाऊ
मिट्टी का अभाव, विस्तृत क्षेत्रों पर वन्य क्षेत्रों का होना, यातायात साधनों की
कमी, रोजगार के साधनों की कमी आदि।
40)
जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने
वाले कारक बताइए । अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद / वैज्ञानिक निश्चयवाद (Neo
Environmental Determinism) विचारधारा क्या है ? (5)
Ans. जनसंख्या :-
जन + संख्या अर्थात् लोगों की संख्या ।
किसी स्थान पर लोगों की संख्या, वहाँ की जनसंख्या (Populat।on) कहलाती है ।
भारत
विश्व में चीन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है
। यह दुनिया के सघनतम बसे देशों में से एक है । भारत की कुल जनसंख्या जनगणना
2011 के अनुसार 121.0 करोड़ है, जो उत्तर अमेरिका, दक्षिणी अमरीका और
ऑस्ट्रेलिया की सम्मिलित जनसंख्या से भी अधिक है। भारत में जनसंख्या का वितरण
बड़ा असमान है।
जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने
वाले कारक निम्नलिखित हैं :-
भौतिक
कारक (Physical Factors) - जल
की उपलब्धता,
नदी घाटियां, समतल भू भाग, जलवायु, उपजाऊ
मृदा
आर्थिक
कारक (Economic Factors) - खनिजों
की उपलब्धता,
नगरीयकरण, औद्योगिक विकास, परिवहन साधन, रोजगार के अवसर
सामाजिक
– सांस्कृतिक कारक (Social Cultural Factors)
- विस्थापन,
शांतिपूर्ण वातावरण, सुरक्षा, आतंकवाद
राजनीतिक कारक (Political
Factors) - सरकार
की नीतियाँ,
स्थाई सरकार, राजनीतिक प्रोत्साहन
जिन
स्थानों पर भूमि समतल, जलवायु अनुकूल, पेयजल की उपलब्धता, उपजाऊ मिट्टी, खनिजों की
प्रचुरता, औद्योगिक विकास का उच्च स्तर, परिवहन के उत्तम साधन, रोजगार के प्रचुर
अवसर, शांतिपूर्ण वातावरण, सुरक्षित माहौल और सरकारी प्रोत्साहन आदि होता है, वहाँ
जनसंख्या अधिक मिलती है । इसके विपरीत जिन स्थानों पर
इन तत्वों का अभाव होता है वहाँ जनसंख्या विरल मिलती है।
अथवा
जहाँ नियतिवादी विद्वान् प्रकृति को
समस्त मानवीय क्रियाओं का नियंत्रक (Determinant) मानते
हैं, वहीं सम्भववादी विद्वान् प्रकृति के इस नियंत्रण में कुछ
संभावनाओं को तलाशते हैं
इन दोनों विचारधाराओं के समन्यव के रूप में एक तीसरी
विचारधारा आस्ट्रेलियाई भूगोलवेत्ता ग्रिफिथ टेलर ने प्रस्तुत की,
जो पर्यावरण निश्चयवाद तथा सम्भववाद की चरम सीमाओं के बीच का
दर्शन या विचारधारा है।
ग्रिफिथ टेलर ने इस विचारधारा को नव निश्चयवाद
या आधुनिक निश्चयवाद अथवा रुको और जाओ निश्चयवाद (STOP and GO DETERMINISM) अथवा वैज्ञानिक निश्चयवाद या नव नियतिवाद (Neo Environmental
Determinism) कहा है ।
ग्रिफिथ टेलर का मानना था कि “वास्तव में न तो प्रकृति का ही मनुष्य पर पूरा नियन्त्रण है और न ही
मनुष्य प्रकृति का पूर्ण विजेता है ; दोनों का एक दूसरे से
क्रियात्मक सम्बन्ध है।”
उसने इस कथन को समझाने हेतू उदाहरण स्वरूप
यातायात चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से उदाहरण प्रस्तुत किया ;
कि जिस प्रकार ट्रैफिक चौराहे पर खड़ा सिपाही या लाल बत्ती कुछ
समय के लिए ट्रैफिक को नियंत्रित तो कर सकते हैं, पर
पूर्ण रूप से सदा के लिए नहीं रोक सकते हैं अर्थात रुको
(लाल बत्ती) और जाओ (हरी बत्ती) का सिद्धआंत ।
इसी प्रकार प्रकृति मानव को अपने नियन्त्रण में
तो रखती है परन्तु मानव उसमें अपने विवेक व बुद्धि से सम्भावनाएं प्रस्तुत करता है
। इसके विपरीत कभी – कभी जब मानव अपने आपको सर्वोपरी
समझने लगता है तो प्रकृत्ति अपनी पलक झपकाने मात्र अवधि एवं शक्ति से मानव को अपना
रूद्र रूप दिखाती है । जैसे – भयंकर भूकम्प व सुनामी,
सूखा एवं बाढ़ आदि ।
दूसरे शब्दों में नव –
निश्चयवाद विचारधारा के समर्थकों का मानना है कि “मानव प्रकृति का आज्ञापालक बनकर ही इस पर विजय प्राप्त कर सकता है।”
विशेषताएं:-
1.यह विचाधारा, पर्यावरणीय निश्चयवाद और सम्भववाद के
बीच का मार्ग प्रस्तुत करती है ।
2.इसमें पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना समस्याओं को सुलझाने पर बल दिया
जाता है ।
3.इस विचारधारा के अनुसार मनुष्य न तो पूर्ण रूप से प्रकृति पर निर्भर हो
सकता है और न ही प्रकृति से स्वतंत्र रहकर जी सकता है ।
4.प्रकृति पर विजय पाने के लिए हमें प्रकृति के नियमों का पालन करना होगा ।
5.विकास करते समय हमें प्राकृतिक सीमाओं (Limitations) का ध्यान रखना होगा । जैसे – औद्योगिक विकास करते
समय जंगलों को नष्ट होने से बचना होगा, खनन करते समय अति
दोहन से बचना होगा।
विश्व मानचित्र पर
निम्नलिखित स्थानों को दर्शाइए –
(i)
अधिक जनसंख्या घनत्व वाला
कोई एक क्षेत्र – दक्षिण – पूर्वी एशिया
(ii) डेयरी
कृषि का कोई एक क्षेत्र – पूर्वी ऑस्ट्रेलिया और
न्यूजीलैन्ड
(iii) सबसे
कम मानव विकास सूचकांक (HDI) वाला एक देश – नाइजीरिया
(iv) दौराला
(मेरठ)
(v) नेवेली
(तमिलनाडु)