Skip to main content

Class 9 Social Science Sample Paper (SET 2)

Class 9th Social Science Sample Paper
MM - 20
1. My friend hails from a country which does not share land boundary with India. Identify the country. (1)
(a) Bhutan
(b) Tajikistan
(c) Bangladesh
(d) Nepal

2. The highest peak in the Eastern Ghats is (1)
(a) Anai Mudi
(b) Kanchenjunga
(c) Mahendragiri
(d) Khasi

3. Which of these was the most salient underlying conflict in the making of a democratic constitution in South Africa? (1)
a) Between South Africa and its neighbours
b) Between men and women
c) Between the white majority and the black minority
d) Between the coloured minority and the black majority

4. Name the group of islands lying in the Bay of Bengal. (1)
5. How many total families lives in the village Palampur? (1)
6. In what ways was the working population in Russia different from other countries in Europe, before 1917? (2)
7. What are the different ways of increasing production on the same piece of land? (3)
8. How would you explain the rise of Napoleon? OR What were the main changes brought about by the Bolsheviks immediately after the October Revolution? (5)
9. Write short notes on any two of the following: - 
(5)
(i) The Indian Desert
(ii) The Central Highlands
(iii) The Island groups of India
OR
On an outline map of India shows the following – 
(a) The Vindhya Range,
(b) The place situated on the three seas,
(c) The Western Ghats,
(d) Malwa Plateau,
(e) The K2 Peak.


कक्षा 9वीं सामाजिक विज्ञान नमूना पेपर
MM - 20
1. मेरा मित्र ऐसे देश से है जिसकी जमीनी सीमा भारत के साथ नहीं लगती। देश को पहचानो. (1)
(ए) भूटान
(बी) ताजिकिस्तान
(सी) बांग्लादेश
(डी) नेपाल

2. पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटी है (1)
(ए) अनाईमुदी
(बी) कंचनजंगा
(सी) महेंद्रगिरि
(डी) खासी

3. दक्षिण अफ्रीका में लोकतांत्रिक संविधान के निर्माण में सबसे प्रमुख अंतर्निहित संघर्ष इनमें से कौन सा था? (1)
(ए) दक्षिण अफ्रीका और उसके पड़ोसियों के बीच
(बी) पुरुषों और महिलाओं के बीच
(सी) श्वेत बहुमत और अश्वेत अल्पसंख्यक के बीच
(डी) रंगीन अल्पसंख्यक और काले बहुमत के बीच

4. बंगाल की खाड़ी में स्थित द्वीप समूह का नाम बताइए। (1)
5. पालमपुर गांव में कुल कितने परिवार रहते हैं? (1)
6. 1917 से पहले रूस में कामकाजी आबादी यूरोप के अन्य देशों से किस तरह अलग थी? (2)
7. भूमि के एक ही टुकड़े पर उत्पादन बढ़ाने के विभिन्न तरीके क्या हैं? (3)
8. आप नेपोलियन के उत्थान की व्याख्या कैसे करेंगे? अथवा अक्टूबर क्रांति के तुरंत बाद बोल्शेविकों द्वारा लाए गए मुख्य परिवर्तन क्या थे? (5)
9. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखें:- (5)
(i) भारतीय रेगिस्तान
(ii) मध्यवर्ती उच्च भूमियाँ 
(iii) भारत के द्वीप समूह
अथवा
भारत के रूपरेखा मानचित्र पर निम्नलिखित दर्शाया गया है -
(ए) विंध्य रेंज,
(बी) तीन समुद्रों पर स्थित स्थान,
(सी) पश्चिमी घाट,
(डी) मालवा पठार,
(ई) के2 शिखर।